लैब असिस्टेंट (वनस्पति विज्ञान) पेपर 2014 पोस्ट कोड – 46

41. आवृतबीजियों की लाक्षणिक विशेषता है
(A) पुष्प
(B) जड़
(C) बीज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. सबसे छोटा पुष्प होता है –
(A) एन्टीफ्युरम
(B) वाँल्फियाँ माइक्रोस्कोपिया
(C) गुलाब
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. स्तंभीय (Axile) बीजाण्डन्यास का एक उदाहरण है
(A) गेंदा
(B) आर्जिमोन
(C) नींबू
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

44. मक्के में पुष्प होते हैं
(A) अनुपस्थिति
(B) द्विलिंगी
(C) एकलिंगी किन्तु भिन्न पौधों पर
(D) एकलिंगी किन्तु समान पौधों पर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. एल्युरोन परत होती है
(A) अग्रणित
(B) द्विगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. सेब (apple) का खाने योग्य भाग है

(A) थैलमस
(B) पेरीकार्प
(C) मीजोकार्प
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. अष्ठिफल (drupe) का कठोरतम भाग होता है –
(A) मीजोकार्प
(B) एण्डोकार्प
(C) पेरीकार्प
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. सन्तरे का हेस्पिरीडियम किसका रूपानतरण है
(A) बेरी
(B) अष्ठिफल (Drupe)
(C) पोम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

49. पादपरहित जड़ वाले पौधे कहलाते हैं –
(A) आक्र्यथोबियम
(B) पोडोस्टीमोन
(C) रेफ्लीशिया और सेप्रिया
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. वेक्जीलम (Vexillum), एली (Alea) और कील (Keel) है –
(A) पुमंग
(B) जायांग
(C) दलपुंज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. ‘आशा’ का विलोम शब्द है –
(A) दूराशा
(B) निराशा
(C) हताशा
(D) आश्चर्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. ‘यमुना’ के पर्यायवाची शब्द हैं –
(A) कालिन्दी
(B) भानुजा
(C) सुर्यसुता
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए –
(A) अस्प्रस्याता
(B) अस्पृश्चता
(C) अस्प्रश्यता
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. व्यंजन-सन्धि के/का उदाहरण है
(A) दिग्गज
(B) सद्गुण
(C) A और B दोनों
(D) रमेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. ‘संक्रान्ति’ का सन्धि विच्छेद है
(A) सम् + क्रान्ति
(B) सन + क्रान्ति
(C) सं + अक्रान्ति
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. ‘मन्त्रियों में प्रधान है जो (प्रधानमंत्री) में कौन सा समास है
(A) बहुब्रीहि समास
(B) द्वद्व समास
(C) द्विगु समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. ‘जो केन्द्र की ओर उन्मुख होता हो’ के लिए एक शब्द है
(A) केन्द्रीय
(B) केन्द्रीकृत
(C) केन्द्राचार
(D) कोन्द्राभिमुख

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. चिन्ह [;] का नाम बताइये
(A) अल्पविराम
(B) योजक
(C) अर्धविराम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए –
(A) ‘रामचरित्र मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(B) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है
(C) ‘रामचरित मानस’ एक धाँर्मिक ग्रन्थ हैं
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. ‘कलेजे से लगना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) डरना
(B) अफसोस कर रह जाना
(C) प्यार करना, छाती से चिपका लेना
(D) सन्तोष होना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.