लैब असिस्टेंट (वनस्पति विज्ञान) पेपर 2014 पोस्ट कोड – 46

61. वीर रस का स्थायी भाव होता है –
(A) हास्य
(B) रति
(C) क्रोध
(D) उत्साह

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. ‘मेरे तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई ।।’
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा रस है
(A) शान्त रस
(B) श्रृंगार रस
(C) करुण रस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. राज्यसभा में उत्तराखण्ड से राज्य सभा में सदस्य हैं –
(A) तरुण विजय
(B) अजय टम्टा
(C) महेन्द्र सिंह मेहरा
(D) A और C दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. लोक सभा सांसदो मे असत्य युग्म का चयन कीजिए
(A) बी.सी. खण्डूरी   –   पौड़ी गढ़वाल
(B) माला राजलक्ष्मी  –   टिहरी-गढ़वाल
(C) भगत सिंह कोश्यारी  –  अल्मोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. उत्तराखण्ड का राज्य वृक्ष है
(A) बुरांश
(B) अशोक
(C) टीक
(D) चीड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. उत्तराखण्ड राज्य की विधान सभा के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष थे –

(A) यशपाल आर्य
(B) प्रकाश पन्त
(C) नित्यानन्द स्वामी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67. नवम्बर 2000 में उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ, यह किस क्रमांक पर है
(Α) 25वें
(B) 26वें
(C) 27वें
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. उत्तराखण्ड की द्वितीय राज्य भाषा कौन सी है
(A) उर्दू
(B) अंग्रेजी
(C) गढ़वाली
(D) सस्कृत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. राज्यपाल के चयन हेतु न्यूनतम उम्र क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. ‘महासू’ देवता की किस अनुसूचित जनजाति क लोग पूजा करते हैं ?
(A) जौनसारी
(B) थारू
(C) बुक्सा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

71. उत्तराखण्ड में कुमाऊँ केसरी के नाम से जाना जाता है?
(A) पं. गोविन्द वल्लभ पन्त
(B) बद्री प्रसाद पाण्डे
(C) ओम चन्द्र जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. उत्तराखण्ड में सबसे ऊँचा बाँध है
(A) लखवाड़ बाँध
(B) किसाऊ बाँध
(C) टिहरी बाँध
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. अनुसूचित जनजाति को लोग सबसे अधिक किस जनपद में है
(A) रुद्रप्रयाग
(B) ऊधम सिंह नगर
(C) टिहरी
(D) हरिद्वार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. किस देश के झण्डे को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहली बार लहराया गया था ?
(A) फिलिस्तीनी
(B) दक्षिण सूडान
(C) बोलीविया
(D) अर्मेनिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. मैल्कम टर्नबुल ने निम्नलिखित देशों में से किसमें 29वें प्रधानमन्त्री के रूप में शपथ ली ?
(A) स्विटजरलैण्ड
(B) स्वीडन
(C) आस्ट्रेलिया
(D) जमैका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. निम्न में से किसे स्कॉच स्मार्ट गवर्नेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) नेल्लोर नगर निगम
(B) तिरुवनंतपुरम नगर निगम
(C) चेन्नई नगर निगम
(D) तिरुचिरापल्ली नगर निगम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. दुनिया का सबसे ऊँचा स्थलीय अनुसंधान और विकास केन्द्र किस भारतीय राज्य में स्थापित किया गया ?
(A) जम्मु-काश्मीर
(B) उत्तराखण्ड
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. कितने जिलों में मिशन इन्द्रधनुष के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया है ?
(A) 100
(B) 152
(C) 352
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. निम्नलिखित शहरों में से कौन 13वीं विश्व स्पाइस कांग्रेस की मेजबानी करेगा ?
(A) मुम्बई
(B) अहमदाबाद
(C) चेन्नई
(D) नई दिल्ली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

80. हाल ही में निम्नलिखित राज्यों में से किसने सूखा कर लगाया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) उत्तर प्रदंश
(D) राजस्थान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.