लैब असिस्टेंट (वनस्पति विज्ञान) पेपर 2014 पोस्ट कोड – 46

81. मानव तस्करी पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन कौन करेगा ?
(A) प्रणब मुखर्जी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) राजनाथ सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

82. प्रसिद्ध ……………. कवि वीरेन डगवाल का निधन हो गया।
(A) अंग्रेजी
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) हिन्दी

Show Answer

Answer -D

Hide Answer

83. सरकार ने ……….. पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।
(A) एम. के. गाँधी
(B) भगत सिंह
(C) एस. सी. बोस
(D) बी. आर. अम्बेडकर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. “वैश्विकरण, लोकतन्त्रीकरण और वितराणात्मक न्याय” …………. द्वारा लिखी गयी।
(A) मूल चन्द शर्मा
(B) किरण देसाई
(C) चतन भगत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

85. “30 वूमेन इन पावर” किसके द्वरा लिखी गयी है ?
(A) चंदा कोचर
(B) नेना लाल किदवई
(C) इंदिरा नुयी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

86. अलेक्जेण्डर और पोरस के मध्य लड़ाई किस नदी के किनारे हुई

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) झेलम
(D) सतलज

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. महाभारत को प्रथम बार तमिल में अनुवाद करने वाले थे
(A) कम्बन
(B) पेरून्देवनार
(C) भारवी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. इतिहासकार कल्हन था
(A) बुद्ध
(B) जैन
(C) ब्राह्मण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. रायदास, सेन और कबीर किसके अनुयायी थे
(A) रामानन्द
(B) नामदेव
(C) रामानुज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. गुरु गोविन्द सिंह 1708 में कहाँ मारे गये थे
(A) अमृतसर
(B) अम्बाला
(C) कीरतपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

91. बाबर की ………. पत्नियाँ थीं।
(A) 1
(B) 9
(C) 7
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. ‘मोकासा’ क्या है ?
(A) जागीर
(B) धर्मं
(C) रजा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. स्वराज पार्टी का गठन किसने द्वारा किया गया –
(A) एम. एन. रॉय द्वारा
(B) सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरु द्वारा
(C) एम. के. गाँधी द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. सिन्धु सभ्यता का शहर लोथल कहाँ है ?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

95. निम्नलिखित में से किस गृह को पृथ्वी की “जुड़वाँ बहन” कहा जाता है ?
(A) शनि
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. निम्न में से कौन एक लौह चुम्बकीय पदार्थ है
(A) क्वार्ट्ज
(B) बिस्मथ
(C) निकिल
(D) शीशा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

97. कर्क रेखा भारत के निम्नांकित किस राज्य से होकर गुजरती है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म स्थित है
(A) इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर
(B) गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर
(C) चेन्नई रेलवे स्टेशन पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

99. निम्नांकित में से किस राज्य को “भारत के धान का कटोरा” के रूप में जाना जाता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) ऑध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

100. अमावस्या को जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है, तो निम्नलिखित में कौन सी घटना होती है ?

(A) चन्द्र ग्रहण
(B) नक्षत्र दिवस
(C) वार्षिक ग्रहण
(D) सूर्य ग्रहण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

➡ समूह ग, UKSSSC, UKPSC, UBTER आदि के कई एग्जाम पेपर यहाँ उपलब्ध हैं। ⬅

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.