उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014

उत्तराखंड समूह ‘ग’ पद संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014 Solved Question paper of Group ‘C’ Code – 067 Dental Hygienist Exam 2014 (Set A Hindi), All questions answer key available.

Post – Dental Hygienist Exam (UBTER)
Job Notification Year – 2014,
Paper Set
 – A,
Date of Exam – 24 May 2015,
Time – 10 A.M. to 12 P.M.,
Total Question – 100.

Note :- सभी प्रश्नों के उत्तर उनके अंत में दिए गए है, जैसे – प्रश्न संख्या 1- 20 तक के उत्तर प्रश्न संख्या 20 के बाद है उसी प्रकार 21- 40 और 81 – 100 तक इसी प्रकार प्रश्नों के उत्तर अंत में है।

 

1. ‘फार्मेकोकाइनेटिक्स’ में क्या सम्मिलित है
(A) दवाइयों का औषधशास्त्री प्रभाव
(B) दवाइयों का अनचाहा प्रभाव
(C) दवा कारकों की रासायनिक संरचना
(D) जीव में दवाइयों का वितरण

2.फार्माकोडाइनॉमिक्स में निम्न में से किस का अध्ययन होता है
(A) दवा के असर का तंत्र
(B) जीव में दवा का जीव रूपान्तरण
(C) जीव में दवाइयों का वितरण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

3. ‘सजातीयता’ इसका माप है
(A) प्लाविका प्रोटीन से दवा का बन्ध
(B) दवा का अभिग्राहक से बन्ध
(C) दवा की जीव-उपलब्धी
(D) इनमें से कोई नहीं

4. दाँतों का ढीला पड़ना, मसूड़ा-शोध और रक्त स्राव इसकी कमी के कारण होता है
(A) विटामिन K
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) इनमें से कोई नहीं

5. रोजाना फ्लूराइड की अनुमति है
(A) 1.5 – 4 मिग्रा
(B) 600- 900 ग्राम
(C) 1 किग्रा
(D) इनमें से कोई नहीं

6. सात अप्रैल (7th) प्रतिवर्ष किस दिवस के रूप में मनाया जाता है
(A) दाँत दिवस
(B) विश्व क्षयः दिवस
(C) विश्व स्वास्थ्य दिवस
(D) इनमें से कोई नहीं

7. लाल रक्त कणिकाओं का जीवन काल है
(A) 20 दिन
(B) 120 दिन
(C) 10 दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

8. दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए कौन सी दवाई काम में लाई जाती है
(A) एन्टीपाइरेटिक
(B) डाइयूरििटक
(C) एनालजैसिक
(D) इनमें से कोई नहीं

9. औषधि के शीघ्र एवं तुरन्त प्रभाव के लिए कौन सा मार्ग (Route) उपयोग में लिया जाता है
(A) ओरल रूट
(B) इंट्रामस्क्यूलर
(C) इंट्रावीनस रूट
(D) इनमें से कोई नहीं

10. डब्ल्यू.ई.एफ. (W.E.F.) का पूर्ण विस्तार है
(A) वल्र्ड इकोनोमिक फोरम
(B) वल्र्ड इन्वायरमेंट फोरम
(C) वेस्ट ईस्ट फोरम
(D) इनमें से कोई नहीं

11. देवधर ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है
(A) वालीबाल
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट

12. भारत में राष्ट्रपति चुने जाने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या हो—
(A) 30 वर्ष  
(B) 35 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 50 वर्ष

13. “माई एक्सपेरोमेन्ट विद दुध” नाम पुस्तक के लेखक
(A) जवाहर लाल नेहरु
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) महात्मा गाँधी

14. उत्तराखण्ड क प्रथम मा. राज्यपाल कौन थे
(A) सुरजीत सिंह बरनाला
(B) अजीज कुरेशी
(C) सुदर्शन अग्रवाल
(D) डॉ. के. के. पॉल

15. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी
(A) रामानन्द
(B) राम कुमार
(C) स्वामी विवेकानन्द ने
(D) इनमें से कोई नहीं

16. निम्न में से कौन से दन्त लोफोडोन्ट है –
(A) प्रोमोलर
(B) मोलर
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

17. ब्रुनर ग्रन्थि स्रावण करती है
(A) क्षारीय म्यूकस
(B) अम्लीय म्यूकस
(C) उदासीन म्यूकस
(D) पानी म्यूकस

18. टायलिन का स्रावण करती है
(A) लार ग्रन्थि
(B) जठर ग्रन्थि
(C) पाचन ग्रन्थि
(D) ब्रूनर की ग्रन्थि

19. लार उत्पन्न होती है
(A) अग्नाशय में
(B) पित्ताशय में
(C) अधोजंभिका (सबमैक्सीलरो) और अधोजिह्वा (सबलिन्गुअल) ग्रन्थिओं से
(D) इनमें से कोई नहीं

20. लार एमाइलेज (Salivary amylase) निम्न में से किसके द्वारा उत्तेजित होता है
(A) K+
(B) N+
(C) HCO3
(D) Cl

प्रश्न 1 से 20 तक के उत्तर

 

उत्तर – 1 – (D) जीव में दवाइयों का वितरण
उत्तर – 2 – (A) दवा के असर का तंत्र 
उत्तर – 3 – (B) दवा का अभिग्राहक से बन्ध 
उत्तर – 4 – (C) विटामिन C 
उत्तर – 5 – (A) 1.5 – 4 मिग्रा
उत्तर – 6 – (C) विश्व स्वास्थ्य दिवस 
उत्तर – 7 – (B) 120 दिन 
उत्तर – 8 – (C) एनालजैसिक 
उत्तर – 9 – (C) इंट्रावीनस रूट
उत्तर – 10 – (A) वल्र्ड इकोनोमिक फोरम
उत्तर – 11 – (D) क्रिकेट
उत्तर – 12 – (B) 35 वर्ष 
उत्तर – 13 – (D) महात्मा गाँधी
उत्तर – 14 – (A) सुरजीत सिंह बरनाला 
उत्तर – 15 – (C) स्वामी विवेकानन्द ने 
उत्तर – 16 – (C) A एवं B दोनों 
उत्तर – 17 – (A) क्षारीय म्यूकस 
उत्तर – 18 – (A) लार ग्रन्थि 
उत्तर – 19 – (C) अधोजंभिका (सबमैक्सीलरो) और अधोजिह्वा (सबलिन्गुअल) ग्रन्थिओं से
उत्तर – 20 – (D) Cl