उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014

21. पाचन की प्रक्रिया में भाग होते हैं
(A) हॉर्मोन्स
(B) वृद्धि कारक
(C) एन्जाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

22. स्तनियों में दाँतों का मुख्य भाग बना होता है
(A) डेन्टाइन द्वारा
(B) इनेमल द्वारा
(C) पल्प कैविटी द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

23. जिव्हा के मूल के इर्द गिर्द पाये जाने वोल लिम्फ ऊतक का युग्म कहलाता है
(A) थायरॉयड
(B) टॉन्सिल
(C) इपीग्लोटिस
(D) एडीनॉयड

24. किसमें विकसित रदनक (canine) पाये जाते हैं
(A) ध्रुवीय भालू
(B) वालरस
(C) नर हाथी
(D) इनमें से कोई नहीं

25. लार ग्रन्थि तथा बुनर्स ग्रन्थी दोनों का एक समान स्रावण जो वृद्धि, रिपेयर तथा पुननिर्माण में मदद करता है

(A) एन्टीरोगैस्ट्रॉन
(B) यूरोगैस्ट्रान
(C) न्यूरोटेन्सिन
(D) सोमेटोस्टेटिन

26. वोमेराइन दाँत पाये जाते हैं
(A) मनुष्य में
(B) सरीसृप में
(C) मेढ़क में
(D) इनमें से कोई नहीं

27. जिव्हा का कार्य है
(A) निगलने में सहायता करना
(B) लार को भोजन के साथ मिश्रित करना
(C) बोलने में सहायता करना
(D) उपरोक्त सभी

28. सोनानदी वन्य जीव विहार स्थित है
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) पौड़ी
(D) देहरादून

29. तालीकोटा का युद्ध हुआ
(A) 1565
(B) 1726
(C) 1629
(D) इनमें से कोई नहीं

30. 1857 के गदर के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था –
(A) चर्चिल
(B) पामरस्टोन
(C) एटली
(D) ग्लेडस्टोन

31. भारत में पहली जनगणना किसके समय में करायी गई थी
(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड रिपन
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

32. सबसे ऊँचा झरना कहाँ है
(A) रूस
(B) वैनेज्वला में
(C) चीन में
(D) इनमें से कोई नहीं

33. मानेश्वर मेला कहाँ लगता है
(A) बागेश्वर
(B) चम्पावत
(C) पिथौरागढ़
(D) पौड़ी

34. महासू किस जनजाति के प्रसिद्ध देवता हैं
(A) जौनसारी
(C) बोक्सा
(B) थारू
(D) इनमें से कोई नहीं

35. उत्तराखण्ड में ‘मायावती आश्रम’ स्थित है
(A) अल्मोड़ा
(B) उत्तरकाशी
(C) चम्पावत
(D) हरिद्वार

36. वासुकी ताल किस जिले में स्थित है
(A) टिहरी
(B) नैनीताल 
(C) देहरादून
(D) इनमें से कोई नहीं

37. ‘इन्द्रमणि बडोनी’ किस और नाम से भी जाने जाते हैं
(A) उत्तराखण्ड केसरी
(B) उत्तराखण्ड नरेश
(C) गढ़वाल नरेश
(D) उत्तराखण्ड का गाँधी

38. ‘हिन्दुस्तान मशीन टूल्स’ फैक्ट्री स्थित है
(A) रानीबाग (नैनीताल)
(B) रायपुर (देहरादून)
(C) मोहना (अल्मोड़ा)
(D) कोटद्वार

39. किस ताल को भाई-बहन ताल भी कहा जाता है
(A) मासर ताल
(C) यम ताल
(C) सिद्ध ताल
(D) इनमें से कोई नहीं

40. गैस्ट्रिक एन्जाइम होते हैं
(A) पैप्सीनोजन
(B) प्रोरेनिन
(C) गैस्ट्रिक लाइपेज
(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 21 से 40 तक के उत्तर

उत्तर – 21 – (C) एन्जाइम 
उत्तर – 22 – (A) डेन्टाइन द्वारा 
उत्तर – 23 – (B) टॉन्सिल 
उत्तर – 24 – (B) वालरस 
उत्तर – 25 – (D) सोमेटोस्टेटिन
उत्तर – 26 – (C) मेढ़क में 
उत्तर – 27 – (D) उपरोक्त सभी
उत्तर – 28 – (C) पौड़ी
उत्तर – 29 – (A) 1565 
उत्तर – 30 – (B) पामरस्टोन
उत्तर – 31 – (A) लॉर्ड मेयो
उत्तर – 32 – (B) वैनेज्वला में
उत्तर – 33 – (B) चम्पावत
उत्तर – 34 – (A) जौनसारी
उत्तर – 35 – (C) चम्पावत
उत्तर – 36 – (A) टिहरी
उत्तर – 37 – (D) उत्तराखण्ड का गाँधी
उत्तर – 38 – (A) रानीबाग (नैनीताल)
उत्तर – 39 – (A) मासर ताल
उत्तर – 40 – (D) उपरोक्त सभी