उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014

41. इटाई-इटाई बीमारी का क्या कारण है
(A) Hg
(C) Cd
(B) Pb
(D) As

42. विटामिन C है
(A) एस्कोर्बिक अम्ल
(C) निकोटिनिक अम्ल
(B) लाइपोईक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

43. कैल्सिफेरोल है –
(A) विटामिन A
(C) विटामिन B
(B) विटामिन D
(D) विटामिन K

44. ‘मालपुड़ी डेज’ के लेखक कौन थे –
(A) सरोजनी नायडू
(C) आर. के. नारायण
(B) मदर टेरेसा
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

45. किदांबी श्रीकांत प्रसिद्ध ………. है –
(A) शूटर
(C) मुक्केबाज
(B) शटल खिलाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

46. CBI का पूरा नाम है
(A) क्रिमिनल ब्रान्च ऑफ इन्वेस्टीगेशन
(B) क्रिमिनल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन
(C) सेन्ट्रल ब्रान्च ऑफ इन्वेस्टीगेशन
(D) सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन

47. गोलकोण्डा किला कहाँ स्थित है—
(A) जयपुर
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई

48. कुचिपुडी इस राज्य का नृत्य प्रकार है
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) उडीसा

49. अस्पृश्यता को हमारे संविधान के किस अनुच्छेद के तहत समाप्त किया गया है
(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 16
(D) अनुच्छेद 17

50. संयुक्त राष्ट्र दिवास को किस दिना मनाया जाता
(A) 8 मई
(B) 7 मई
(C) 24 अक्टुबर
(D) 24 मई

51. निम्न में से कौन सा इनपुट साधन है
(A) की-बोर्ड
(B) प्रिन्टर
(C) वी.डी.यू
(D) ग्राफ प्लाटर

52. राज्य सभा में निम्न में से कौन रंगमंच कलाकार का प्रतिनिधित्व करता है
(A) तेन्दुलकर
(B) जयश्री
(C) अमित सिन्हा
(D) इनमें से कोई नहीं

53. धनुष मिसाइल यह नौ सेना के कौन से मिसाइल का साग्रामिक परिवर्ती है –
(A) त्रिशूल
(B) पृथ्वी
(C) अग्नि
(D) आकाश

54. एन्टीबायोटिक औषधि देने का उद्देश्य है-
(A) दर्द से मुक्त के लिए  
(B) ऐडिमा कम करने के लिए
(C) इन्फेक्शन / संक्रमण को रोकने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

55. टूथ बुश को प्रत्येक ………. में बदलना चाहिए।
(A) एक वर्ष में
(B) दो वर्ष में
(C) दो और तीन माह में
(D) इनमें से कोई नहीं

56. 5-6 वर्ष को बालक का दन्त सूत्र क्या होगा –
(A) I2/2 , C1/1, PM2/2, M0/0
(B) I2/2 , C1/1, PM2/2, M3/3
(C) I1/1 , C2/2, PM2/2, M3/3
(D) इनमें से कोई नहीं

57. मानव में कौन सा अवशेषी दाँत पाया जाता है
(A) इन्साइजर्स
(B) प्रोमोलर
(C) डायफायोडोंट
(D) अकल दाढ़

58. दाँत की पल्प गुहा (Pulp Cavity) किसके द्वारा आस्तरित रहती है
(A) ओडोन्टोब्लास्ट
(B) कोंड्रोब्लास्ट
(C) ओस्टिओब्लास्ट
(D) एमाइलोब्लास्ट

59. कृताल (Carnessial) दाँत किसके लिए रूपांतरित रहते –
(A) तोड़ने के लिए
(B) चबाने के लिए
(C) तोड़ने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

60. मानव का दन्त सूत्र होता है
(A) I2, C2, P1, M3
(B) I3, C1, P2, M2
(C) L2, C1, P2, M3,
(D) इनमें से कोई नहीं

 

प्रश्न 41 से 60 तक के उत्तर

उत्तर – 41 – (C) Cd
उत्तर – 42 – (A) एस्कोर्बिक अम्ल
उत्तर – 43 – (B) विटामिन D
उत्तर – 44 – (C) आर. के. नारायण
उत्तर – 45 – (B) शटल खिलाड़ी
उत्तर – 46 – (D) सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन
उत्तर – 47 – (B) हैदराबाद 
उत्तर – 48 – (A) आन्ध्र प्रदेश 
उत्तर – 49 – (D) अनुच्छेद 17
उत्तर – 50 – (C) 24 अक्टुबर
उत्तर – 51 – (A) की-बोर्ड
उत्तर – 52 – (B) जयश्री
उत्तर – 53 – (B) पृथ्वी
उत्तर – 54 – (C) इन्फेक्शन / संक्रमण को रोकने के लिए
उत्तर – 55 – (C) दो और तीन माह में
उत्तर – 56 – (A) I2/2 , C1/1, PM2/2, M0/0
उत्तर – 57 – (D) अकल दाढ़
उत्तर – 58 – (A) ओडोन्टोब्लास्ट
उत्तर – 59 – (C) तोड़ने के लिए
उत्तर – 60 – (C) L2, C1, P2, M3

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.