81. दाँत की पल्प कैविटी ………. युक्त होती है।
(A) भोजन
(B) रक्त
(C) वाहिकाओं के कुंज
(D) ओडोन्टोब्लास्ट
82. मानव में अक्ल दाढ़ (wisdom teeth) है
(A) तीसरा मोलर व संख्या में 4 होती है
(B) तीसरा मोलर व संख्या में 2 होती है
(C) दूसरा मोलर व संख्या में 4 होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
83. स्वादिस्ट भोजन मुख को जलीय बना देते हैं। इसका कारण है
(A) हॉर्मोनल प्रतिक्रिया
(B) तन्त्रकीय प्रतिक्रिया
(C) घ्राण प्रतिक्रिया
(D) दृष्टि प्रतिक्रिया
84. मुख गुहिका किसके द्वारा सीमित होती है
(A) तालू
(B) जीभ
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
85. ‘ओष्ठीय संधायक’ जोड़ता है
(A) ओंठ एवं मसूड़े
(B) तालू एवं गाल
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
86. निम्न में कौन से खनिज तत्व दाँत के विकास के लिए आवश्यक हैं
(A) कैल्शियम, फास्फोरस, जिक
(B) फ्लोरीन, फास्फोरस, कैल्शियम
(C) जिंक, मैग्नीशियम
(D) इनमें से कोई नहीं
87. निम्न में से कौन सा विटामिन डेन्टीन निर्माण में सहायक है
(A) विटामिन C – ऐस्कार्बिक अम्ल
(B) विटामिन K
(C) विटामिन A
(D) इनमें से कोई नहीं
88. मनुष्य के ऊपरी होंठ पर ……… उपस्थित होता है।
(A) हिल्ट्रान
(B) फिल्ट्रान
(C) लिप्ट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (प्रश्न संख्या 89 – 91) : नीचे दिये गद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर चुनकर लिखिये
मुगलों के सिंहगढ़ पहाड़ी दुर्ग का शासक उदयभानु था। वह किला अजेय समझा जाता था। शिवाजी अपने मित्र तानाजी और भाई सूर्याजी के साथ सिंहगढ़ को घेर लिया। भयंकर युद्ध के बाद तानाजी और उदयभानु दोनों मारे गये और किला मराठों के हाथ में आ गया।
89. सिंहगढ़ का शासक था
(A) शिवाजी
(B) तानाजी
(C) उदयभानु
(D) सूर्याजी
90. युद्ध में ……… मारे गये।
(A) उदयभानु
(B) शिवाजी
(C) तानसेन
(D) सूर्याजी
91. युद्ध के बाद सिंहगढ़ का किला …….. के हाथ में आया
(A) मुगल राजा
(B) मराठा राजा
(C) मौर्या राजा
(D) मैसूर राजा
92. ‘तहस नहस हो जाना’ इसका सही अर्थ है
(A) बढ़ जाना
(B) यथावत रहना
(C) कम होना
(D) नष्ट होना
93. ‘टोपी’ शब्द का बहुवचन रूप है
(A) टोपियाँ
(B) टोपीयाँ
(C) टुपिया
(D) टोपीया
94. ‘पतन’ का विरुद्धार्थक शब्द लिखिए –
(A) उत्थान
(B) उत्तान
(C) उतन
(D) उत्तन
95. सही समास का नाम चुनकर लिखिए –
सुख-दु:ख
(A) द्विगु
(B) द्वन्द
(C) बहुत्रीहि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
96. इनमें से सही विन्यास शब्द लिखिए
(A) विद्यार्थी
(B) विध्यार्थी
(C) विद्यार्थि
(D) विध्यार्थि
97. ‘आसरा’ शब्द का तत्सम शब्द लिखिए
(A) आश्रय
(B) आसर
(C) असर
(D) आश्रित
98. उसने चित्र देखा। यह वाक्य ……….. में है।
(A) सामान्य वर्तमान काल
(B) भूतकाल
(C) तात्कालिक वर्तमान काल
(D) भविष्यत् काल
99. संज्ञा की विशेषता बताने वाला शब्द ………. कहलाता है।
(A) नाम पद
(B) क्रिया पद
(C) नाम विशेषण
(D) सर्वनाम
100. विजातीय शब्द को चुनकर लिखिए
(A) गाय
(B) बैल
(C) घोड़ा
(D) सिंह
प्रश्न 81 से 100 के उत्तर
उत्तर – 81 – (C) वाहिकाओं के कुंज
उत्तर – 82 – (A) तीसरा मोलर व संख्या में 4 होती है
उत्तर – 83 – (B) तन्त्रकीय प्रतिक्रिया
उत्तर – 84 – (C) A एवं B दोनों
उत्तर – 85 – (A) ओंठ एवं मसूड़े
उत्तर – 86 – (B) फ्लोरीन, फास्फोरस, कैल्शियम
उत्तर – 87 – (A) विटामिन C – ऐस्कार्बिक अम्ल
उत्तर – 88 – (B) फिल्ट्रान
उत्तर – 89 – (C) उदयभानु
उत्तर – 90 – (A) उदयभानु
उत्तर – 91 – (B) मराठा राजा
उत्तर – 92 – (D) नष्ट होना
उत्तर – 93 – (A) टोपियाँ
उत्तर – 94 – (A) उत्थान
उत्तर – 95 – (B) द्वन्द
उत्तर – 96 – (A) विद्यार्थी
उत्तर – 97 – (A) आश्रय
उत्तर – 98 – (B) भूतकाल
उत्तर – 99 – (C) नाम विशेषण
उत्तर – 100 – (D) सिंह
Sir ans ek st dene k bjay show ans Wala system thik h