UBTER DOCUMENT VERIFICATION POST CODE 095, 097, 232, 233, 235, 236

UBTER DOCUMENT VERIFICATION POST CODE 095, 097, 232, 233, 235, 236

UBTER DOCUMENT VERIFICATION POST CODE 095, 097, 232, 233, 235, 236 :

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के अन्तर्गत पदकोड–095–पदनाम-प्रभारी फैसिलिटेशन सैल, पदकोड-097-पदनाम–सहायक स्वागती, पदकोड-232-पदनाम-सहायक प्लेटमेकर, पदकोड-233–आफसेट मशीन परिचर, पदकोड-235पदनाम–कापी होल्डर एवं पदकोड-236-पदनाम–मैकनिक मुद्रण एवं जिल्दसाजी के पदों पर भर्ती हेतु की लिखित परीक्षायें दिनांक 27 जनवरी 2019 से दिनांक 29 जनवरी 2019 के मध्य आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर परिषद् की वेबसाईट www.ubter.in पर अपलोड कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को उनके अभिलेख सत्यापन हेतु दिनांक 29 जून 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे ‘उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ अपर आमवाला देहरादून में निम्नानुसार आमंत्रित किया जाता है:

>>DOWNLOAD NOTICE FOR DOCUMENT VERIFICATION POST CODE 095, 097, 232, 233, 235, 236

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.