UBTER Exam Result POST CODE 044, 054, 055, 257, 258, 284, 298

UBTER Exam Result : POST CODE 044, 054, 055, 257, 258, 284, 298

UBTER Exam Result POST CODE 044, 054, 055, 257, 258, 284, 298 & Written marks Details :

UBTER द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के अन्तर्गत पदकोड-044- पदनाम- मधुमक्खी छत्ता काष्ठ शिल्प प्रदर्शक वर्ग-3, पदकोड-054-पदनाम- प्रयोगशाला सहायक (मानव विज्ञान), पदकोड-055–प्रयोगशाला सहायक (बीसीए), पदकोड-257-पदनाम-टूर एंड ट्रेनिंग एसिस्टेंट, पदकोड-258–पदनाम-टेक्नीशियन फोटोग्राफी, पदकोड-284–पदनाम–गृहमाता/हाउस कीपर पदकोड-298–पदनाम-चारा सहायक के पदों पर भर्ती हेतु की लिखित परीक्षायें दिनांक 27 नवम्बर 2018 से दिनांक 29 नवम्बर 2018 के मध्य आयोजित की गयी थी। लिखित परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर परिषद् की वेबसाईट www.ubter.in पर अपलोड कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को उनके अभिलेख सत्यापन हेतु दिनांक 25 फरवरी 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे ‘उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ अपर आमवाला देहरादून में आमंत्रित किया गया है।

>> Download Result & Document Verification Notice.

>> Download Written Exam Marks.

>> UBTER website — http://ubter.in/

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.