UBTER FINAL SELECTION LIST FOR POST CODE 088, 092, 215, 066, 281, 052, 270 :
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के अन्तर्गत पदकोड-088 पदनाम–खनिज मोहरिर, पदकोड–092 पदनाम–विधि सहायक, पदकोड-215 पदनाम-नर्स/ मैटर्न, पदकोड-281 पदनाम-प्रवेक्षक, पदकोड-052-पदनाम-प्रयोगशाला सहायक (मनोविज्ञान) एवं पदकोड-270–प्रयोगशाला सहायक–फार्मेसी के पदों पर भर्ती हेतु की लिखित परीक्षायें क्रमशः दिनांक 20 मई 2018, दिनांक 27 मई 2018, दिनांक 1 एवं 2 नवम्बर 2018 को आयोजित की गयी। लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को उनके अभिलेख सत्यापन हेतु विज्ञापन सं0 2035/उप्राशिप/स0ग0भ0/अ0सत्या0/2018-19 दिनांकः 11 जनवरी 2019 के माध्यम से दिनांक 30 जनवरी 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे ‘उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ अपर आमवाला देहरादून में आमंत्रित किया गया। अभिलेख सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों में से अर्ह अभ्यर्थियों के चयन की संस्तुति निम्न्वत की जाती है।
>>DOWNLOAD FINAL SELECTION LIST FOR POST CODE 088, 092, 215, 066, 281, 052, 270