खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 - UBTER

खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 – UBTER

21. वायु है :
(A) एक तत्व
(B) एक यौगिक
(C) एक मिश्रण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से कौन सा/से लोक नृत्य है ?
(A) जागर
(B) चौफुला
(C) झुमैलो
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

23. प्रथम भारतीय बैंक था :
(A) ट्रेडर्स बैंक
(B) इम्पीरियल बैंक
(C) प्रेसीडेन्सी बैंक, कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

24. प्रसिद्ध जागेश्वर समूह मन्दिर किस जनपद स्थित है :
(A) पौड़ी (गढ़वाल)
(B) चमोली
(C) अल्मोड़ा
(D) चम्पावत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. गढ़वाल का सबसे महत्वपूर्ण नृत्य क्या है ?
(A) चौफुला
(B) डिस्को
(C) हुर्का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. ‘मोलाराम चित्र संग्राहलय स्थित है :

(A) कोटद्वार
(B) श्रीनगर (गढ़वाल)
(C) लेंसडाउन
(D) देवप्रयाग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क संग्रहालय स्थित है :
(A) रानीखेत
(B) धारचुला
(C) बस्कोट
(D) कालाडुंगी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. देवीधुरा मेला आयोजित होता है :
(A) श्याम मन्दिर में
(B) बाराही देवी मन्दिर में
(C) नीलकण्ठ महादेव मन्दिर में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. किदाम्बी श्रीकान्त एक प्रसिद्ध :
(A) शूटर है
(B) मुक्केबाज है
(C) शटल खिलाड़ी है
(D) भारोत्तोलक है

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. CBI का पूर्ण स्वरूप है :
(A) क्रिमिनल ब्रान्च ऑफ इन्वेस्टीगेशन
(B) क्रिमिनल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन
(C) सेन्ट्रल ब्रान्च ऑफ इन्वेस्टीगेशन
(D) सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. टोडर मल का सम्बन्ध था :
(A) सेना से
(B) भविष्यवाणी से
(C) विधि से
(D) भू-राजस्व से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. धरमत की लड़ाई किस-किस के बीच हुई थी :
(A) औरंगजेब और दाराशिकोह
(B) गोरी और जयचन्द
(C) बाबर और मराठा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. हल्दीघाटी के युद्ध में कौन-कौन शामिल थे ?
(A) मुगल और बंगाल
(B) पंजाब और बंगाल
(C) मुगल और गोरखा
(D) मुगल और मेवाड़

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. निम्नलिखित में से कौन ‘कैबिनेट मिशन को सदस्य था/थे ?
(A) ए. वी. एलेक्जेण्डर
(B) लार्ड वॉवेल
(C) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. भारतीय वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है :
(A) 1 जनवरी से
(B) 1 अप्रैल से
(C) 1 जुलाई से
(D) 15 अगस्त से

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) पं. जवाहर लाल नेहरु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. दुर्गापुर का स्टील प्लाण्ट किसके सहयोग से बनाया गया :
(A) Erstwhile USSR
(B) USA
(C) UK
(D) जापान

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
(A) 1951
(B) 1961
(C) 1947
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. सही युग्म का चयन कीजिए :
.               देश         – राजधानी
(A) अफगानिस्तान  – काबुल
(B) जिम्बाम्बे           – हरारे
(C) ईरान                – तेहरान
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. असत्य युग्म का चयन कीजिए :
.             राज्य           – राजधानी
(A) अरुणाचल प्रदेश – दिसपुर
(B) मणिपुर               – इम्फाल
(C) त्रिपुरा                  – अगरतला
(D) तमिलनाडु           – चेन्नई

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

11 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.