खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 - UBTER

खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 – UBTER

41. एड्स (AIDs) एक्वायर्ड इम्यून डिफिसियेन्सी सिण्ड्रोम किससे होता है :
(A) बैक्टीरिया से
(B) वाइरस से
(C) फंफूदी से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. उत्तराखण्ड में 2011 की जनगणना के अनुसार अरबन लिंग अनुपात है :
(A) 990
(B) 790
(C) 801
(b) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. उत्तराखण्ड में मा. उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे :
(A) जस्टिस ए. ए. देसाई
(B) जस्टिस बालकृष्णन
(C) जस्टिस एम. सी. जैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. उत्तराखण्ड विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे :
(A) नित्यानन्द स्वामी
(B) यशपाल आर्य
(C) प्रकाश पन्त
(D) हरबंश कपूर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. उत्तराखण्ड राज्य में विधान सभा क्षेत्रों में कितनी सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है :
(A) 3
(B) 2
(C) 4
(D) 13

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. हाल ही में किस प्रदेश ने अपने राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. सही युग्म का चयन कीजिए :
(A) सुधा साहित्य समिति – हरिद्वार
(B) प्रेम सभा – चमोली
(C) होम रूल लीग – अल्मोड़ा
(D) हिमालय विद्यापीठ – पिथौरागढ़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. भैरव दत्त का सम्बन्ध ……… अखबार से था।
(A) अल्मोड़ा अखबार
(B) शक्ति साप्ताहिक
(C) गढ़वाली
(D) युगवाणी

Show Answer

Answer –

Hide Answer

49. गोविन्द बल्लभ पन्त का जन्म ………. में हुआ था।
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) ऊधम सिंह नगर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. भारत के वित्त मंत्री कौन हैं ?
(A) अरुण जेटली
(B) सुषमा स्वराज
(C) अजीत डोभाल
(D) प्रकाश पन्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. केल्विन स्केल में शून्य के बराबर है :
(A) -273°C
(B) -100°C
(C) 0°C
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. सबसे छोटी मैमोरी का साइज चुनिए :
(A) टेराबाइट
(B) किलोबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. जल गैस मिश्रण है :
(A) CO+N2
(B) CO+ H2O
(C) CO+H2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मन्दिर किस जनपद में स्थित है ?
(A) हरिद्वार
(B) पौड़ी (गढ़वाल)
(C) देहरादून
(D) टिहरी (गढ़वाल)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. निम्नलिखित में से कौन सा पारम्परिक म्युजिकल इन्स्टूमेंट नहीं है :
(A) मंगल
(B) ढोल
(C) हुर्का
(D) धमामा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. उत्तराखण्ड में फूलों की घाटी’ …….. में स्थित है।
(A) उत्तरकाशी
(B) चमोली
(C) बागेश्वर
(D) नैनीताल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. अल्मोड़ा जनपद में निम्न में से कौन सी वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी स्थित है :
(A) गोविन्द वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी
(B) अस्कोट वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी
(C) विनसर वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी
(D) द्रोणा वाइल्ड लाइफ सैन्चुरी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेन्सी के नवनियुक्त महानिदेशक के पद पर किसकी नियुक्ति हुई ?
(A) आर. आर. पाण्डे
(8) विनीत जोशी
(C) अजीत डोभाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. हाल ही मणिपुर में पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हुआ था, उनका नाम …………. था।
(A) आर. के. दोरेन्द्रा सिंह
(B) देवेन्द्र सिंह
(C) रमेश सिंह
(D) ओम कुमार सिंह

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. सिक्किम में टिस्टा नदी की किस सहायक नदी पर रंगींत बाँध बना है ?
(A) रंग नदी
(B) गंगा नदी
(C) रंगीत नदी
(D) रिंग नदी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer