खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 - UBTER

खनिज मोहर्रिर भर्ती परीक्षा 2018 – UBTER

81. ‘अमृत’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) पाव
(B) आकर्ष
(C) अमिय
(D) शुभाष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

82. स्वामी, नाथ एवं भर्ता किसके पर्यायवाची हैं :
(A) पत्नी
(B) पति
(C) स्त्री
(D) मनुष्य

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. ‘दुर्जन’ का विलोम शब्द है :
(A) सज्जन
(B) सीधा
(C) सरला
(D) सबल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

84. ‘हींग न लगे न फिटकरी, रंग चोखा ही आवे’ लोकोक्ति का अर्थ है :
(A) खर्च के साथ अच्छा कार्य
(B) बिना खर्च किए काम अच्छा चाहना
(C) खर्च के साथ अच्छा कार्य न होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. ‘टोपी उछालना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) सिर से टोपी उतारना
(B) बिना टोपी के सिर
(C) किसी का अपमान करना
(D) सिर पर टोपी उछालकर लगाना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए :

(A) वह स्कूल जाता है।
(B) उसने घर आकर भोजन किया।
(C) सुनील ने यह पुस्तक नहीं पढ़ी है।
(D) वह घर आया और उसने भोजन किया।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

निर्देश : प्रश्न 87 से 90 तक के प्रश्नों के उत्तर निम्नांकित अवतरण को पढ़कर दीजिए।
साक्षी है इतिहास हमीं पहले जागे हैं,
शत्रु हमारे कहाँ नहीं भय से भागे हैं ?
हैं हमीं प्रकंपित कर चुके, सुरपति तक का भी हृदय
बंतलाओ तुम कौन नहीं जो हम से हारा,
पर शरणागत हुआ कहाँ, कब हमें न प्यारा।
फिर एक बार हे विश्व ! तुम, गाओ भारत की विजय।

87. ‘पहले जागे हैं’ से क्या तात्पर्य है ?
(A) सबसे पहले सवेरा यहाँ होता है।
(B) ज्ञान प्राप्ति हमें पहले हुई।
(C) विज्ञान के आविष्कार नहीं हुए हैं।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. हैं हमीं प्रकंपित कर चुके, सुरपति तक का भी हृदय – से हमारी किस विशेषता का बोध होता है ?

(A) भूकम्प
(B) वीरता
(C) शरणागतवत्सलता
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. विश्व को भारत का जयघोष करने को क्यों कहा गया है ?
(A) हमारे परंपरा से चले आ रहे गुणों के कारण
(B) हमारे समृद्ध रहन-सहन के कारण
(C) हमारी धार्मिक भावना के कारण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

90. हमारी दयालुता किन पंक्तियों से प्रकट होती है ?
(A) हैं हमीं प्रकंपित कर चुके, सुरपति तक का भी हृदय
(B) शत्रु हमारे कहाँ नहीं भय से भागे हैं ?
(C) पर शरणागत हुआ कहाँ, कब हमें न प्यारा !
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. जंगल में लगने वाली आग को क्या कहते हैं ?
(A) वाग्नि
(B) यज्ञाग्नि
(C) जठराग्नि
(D) दावाग्नि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

92. जब किसी एक ध्वनि या ध्वनि-समूह का उच्चारण एक झटके के साथ किया जाता है तो उसे …….. कहते हैं।
(A) अक्षर
(B) क्षर
(C) वाक्य
(D) सरल वाक्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

93. उच्चारण में किसी पद पर जो बल पड़ता है, उसे ……….. कहते हैं।
(A) आघात
(B) बलाघात
(C) मुख्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. निम्न में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए :
(A) कनिष्ठ
(B) अभिषेक
(C) अयोध्या
(D) उपरोत सभी शुद्ध हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

95. निम्न में से अशुद्ध शब्द चुनिए :
(A) तीव्र
(B) प्रदर्शनी
(C) प्रदर्शिनी
(D) तात्कालिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. संधियुक्त पदों को ……….. किया जाता है उसे संधि-विच्छेद कहते हैं।
(A) एक साथ
(B) अलग-अलग
(C) साथ-साथ
(D) संयुक्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. दीर्घ सन्धि के/का उदाहरण है/हैं :
(A) गिरीश
(B) दिग्गज
(C) निष्फल
(D) सज्जन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. ‘प्रत्युपकार’ का सन्धि–विच्छेद होगा :
(A) प्रत + उपकार
(B) प्रत्यू + उपकार
(C) प्रति + उपकार
(D) प्रत्युप + कार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. हिन्दी के बहुत सारे शब्द संस्कृत से उसी रूप में ग्रहण कर लिए गए हैं जिस रूप में उनका प्रयोग संस्कृत में होता है। इसीलिए उन्हें ………. शब्द कहते हैं।
(A) तद्भव
(B) देशज
(C) आगत
(D) तत्सम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. निम्न में से ‘देशज’ शब्द हैं :
(A) खाट
(B) झोला
(C) भोंपू
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

नोट:— उपरोक्त उत्तर विभाग (UBTER) द्वारा जारी उत्तरकुंजी पर आधारित हैं। उत्तरकुंजी यहाँ उपलब्ध है।