81. ‘पोथी’ तद्भव शब्द का तत्सम है
(A) पत्थर
(B) पुस्तिका
(C) पहाड़
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
82. शुद्ध वर्तनी को चुनिए—
(A) साप्ताहिक
(B) बदाम
(C) व्यावसायिक
(D) नदान
Show Answer
Hide Answer
83. ‘अज्ञानांधकार’ का सन्धि विच्छेद है
(A) अज्ञान + न्धकार
(B) अज्ञ + अन्धकार
(C) अज्ञान + अंधकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
84. ‘आधि + आत्मिक’ किसका सन्धिविच्छेद है
(A) आधीत्मिक
(B) आध्यात्मिक
(C) आधायात्मिक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
85. ‘कनिष्ठ’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है
(A) ईष्ट
(B) ष्ठ
(C) निष्ठ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
86. मृत्यु को जीतने वाला (शंकर) या ‘मृत्युन्जय’ में कौन सा समास है
(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) बहुब्रीहि समास
Show Answer
Hide Answer
87. कौन सा शब्द ‘देशज” नहीं है
(A) कोट
(B) पगडी
(C) ढिबरी
(D) गड़बड़
Show Answer
Hide Answer
88. ‘वृक्ष पर पक्षी बैठे हैं” इस वाक्य में ‘पर’ कौन सा कारक है
(A) अधिकरण
(B) कर्म
(C) अपादान
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
89. ‘गंगा’ के पर्यायवाची शब्द है/हैं-
(A) विष्णुपदी
(B) नदीश्वरी
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
90. ‘मीन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) मत्स्य
(B) शावक
(C) शिखि
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
91. ‘उपेक्षा’ का विलोम शब्द है
(A) लौकिक
(B) परीक्षा
(C) अपेक्षा
(D) उत्प्रेक्षा
Show Answer
Hide Answer
92. ‘शाश्वत’ का विलोम शब्द है
(A) सदैव
(B) नश्वर
(C) अनश्वर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
93. ‘जिसकी आशा न की जाये’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(A) अप्रत्याशित
(B) आशाहीन
(C) निराशा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
94. ‘पति-पत्नी का जोड़ा’ के लिए एक शब्द है
(A) पति-पत्नी
(B) युगल
(C) युगली
(D) दम्पत्ति
Show Answer
Hide Answer
95. ‘वहाँ जाओ’ कैसा वाक्य है
(A) निषेधवाचक
(B) आज्ञावाचक
(C) अनुरोधवाचक
(D) प्रश्नवाचक
Show Answer
Hide Answer
96. ‘जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे।’ कैसा वाक्य है
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्रित वाक्य/मिश्र वाक्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
97. ‘मखमली जूते मारना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) मीठी बातों से लज्जित करना
(B) व्यंग्य करना
(C) धनी व्यक्ति को प्रताड़ित करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
98. ‘ठन ठन गोपाल’ का अर्थ है
(A) बेकार
(B) धनवान
(C) समय आने पर मुकर जाना
(D) कंगाल
Show Answer
Hide Answer
99. निसिदिन बरसत नयन हमारे,
सदा रहे पावस ऋतु हम पै जब ते स्याम सिधारे।।
उपरोक्त में कौन सा रस है
(A) हास्य रस
(B) करुण रस
(C) वियोग श्रृंगार रस
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
100. ‘चरर मरर खुल गए अरर खस्फुटो से’ में कौन सा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
इस प्रश्नपत्र को शेयर करना न भूलें। वेबसाइट से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और ईमेल न्यूज़ लेटर सब्सक्राइब करना न भूलें।
अन्य प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं –
- UBTER समूह ‘ग’ पोस्ट कोड – 069 प्रतिरूप सहायक साल्व्ड पेपर 2015
- UBTER पोस्ट कोड – 047 प्रयोगशाला सहायक (LAB ASSISTANT) – भौतिक विज्ञान हल पेपर ‘समूह ग’
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 299 (UBTER) दंत स्वास्थिक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 067 (UBTER) सहकारी निरीक्षक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 046 (UBTER) लैब असिस्टेंट वनस्पति विज्ञान हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 059 कार्मिक सहायक या चित्रलेखक हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 041 पर्यवेक्षक (खाद्य संरक्षण) हल प्रश्नपत्र 2014
- उत्तराखंड समूह ‘ग’ संख्या – 045 (UBTER) लैब असिस्टेंट जंतु विज्ञान हल प्रश्नपत्र 2014
Great sir.. Keep it up
Good Sir, Carry on
Very helpful
very nice sir
Good work n also helpful
Garwal paintings ke writer molaram hai sir plz update
Molaram nhi mukundi lal hi sahi h