UBTER Post Code 91, 229, 230, 237, 238, 239, 246, 250, 251, 255, 256, 279, 280, 290, 295 Final Selection List

UBTER Post Code 091, 229, 230, 237, 238, 239, 246, 250, 251, 255, 256, 279, 280, 290, 295 Final Selection List : UBTER द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती के अन्तर्गत पदकोड – 91- पदनाम – मेंटीनेंस सहायक, पदकोड – 229 – पदनाम – डी0टी0पी0 आपरेटर, पदकोड – 230 – पदनाम – ड्राफ्टमैन, पदकोड – 237- इलेक्ट्रीशियन, पदकोड – 238 – पदनाम – सहायक इलेक्ट्रीशियन, पदकोड – 239 पदनाम – कार्पेन्टर, पदकोड – 246 – पदनाम – प्रशिक्षक – अनुदेशक, पदकोड – 250 – पदनाम – कम्प्यूटर प्रोग्रामर, पदकोड – 251 – पदनाम – संगणक – आंकिक, पदकोड – 255 – पदनाम – तबला वादक, पदकोड – 256 पदनाम – तकनीशियन, पदकोड – 279 – पदनाम – अन्वेषक कम संगणक, पदकोड – 280 – पदनाम – अन्वेषक, पदकोड – 290 – पदनाम – श्रम अन्वेषक एवं पदकोड – 295 – संख्या सहायक के पदों पर भर्ती हेतु की लिखित परीक्षायें दिनांक 31 अक्टूबर 2018 से दिनांक 21 दिसम्बर 2018 के मध्य आयोजित की गयी थी। विज्ञापन सं0 272/उप्राशिप/स0ग0भ0/अ0सत्या0/2019-20 दिनांक: 27 मई 2019 के माध्यम से लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर रिक्तियों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को उनके अभिलेख सत्यापन हेतु 22 जून 2019 को प्रातः 11.00 बजे ‘उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षण अनुसंधान विकास प्रकोष्ठ अपर आमवाला देहरादून में आमंत्रित किया गया। अभिलेख सत्यापन के बाद अर्ह अभ्यर्थियों के चयन की जानकारी विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है।

Download Final Selection ListClick Here

Download from UBTERDOWNLOAD FINAL SELECTION LIST

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.