21. अलकनन्दा नदी, ……………….. नदी से नन्दप्रयाग में मिलती है। Show Answer Hide Answer
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) नन्दाकिनी
(D) रामगंगा
22. गढ़देश सेवा संघ किसके द्वारा बनाया गया Show Answer Hide Answer
(A) श्रीदेव सुमन
(B) बद्रीदत्त पाण्डेय
(C) रामपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Note: उन्होंने गढ़ देश सेवा संघ, हिमालय सेवा संघ, हिमालय प्रांतीय देशी राज्य प्रजा परिषद, हिमालय राष्ट्रीय शिक्षा परिषद आदि संस्थाओं के स्थापना की। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें श्री देव सुमन की जीवनी।
23. प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का जन्म स्थान है Show Answer Hide Answer
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) इंदौर
(D) दिल्ली
24. 87 दिनों की भूख हड़ताल के बाद किसकी मृत्यु हुई ? Show Answer Hide Answer
(A) इन्द्रमणी बडोनी
(B) मोलाराम
(C) जे. पी. सकलानी
(D) श्रीदेव सुमन
25. उत्तराखण्ड सरकार में सिंचाई मंत्री कौन है Show Answer Hide Answer
(A) हरीश रावत
(B) यशपाल आर्य
(C) हरक सिंह रावत
(D) प्रीतम सिंह
26. कुमाऊँ परिषद का विलय कांग्रेस में कब हुआ?
(A) 1926
(B) 1901
(C) 1947
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer Hide Answer
27. 1903 में हैप्पी क्लब का गठन किसके द्वारा किया गया Show Answer Hide Answer
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मुकन्दी लाल
(C) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
28. चन्द साम्राज्य का राज्य चिन्ह क्या था Show Answer Hide Answer
(A) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
(C) शिव
(D) गाय
29. लालमण्डी किला को किस और नाम से जाना जाता है Show Answer Hide Answer
(A) लाल किला
(B) फोर्ट मोयरा
(C) फोर्ट विलियम
(D) इनमें से कोई नहीं
Note: अल्मोड़ा जिले में स्थित है।
30. बागनाथ मन्दिर स्थित है Show Answer Hide Answer
(A) बागेश्वर
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) ऊधम सिंह नगर
31. होम रूल लीग की अल्मोड़ा में स्थापना हुई थी Show Answer Hide Answer
(A) 1913
(B) 1914
(C) 1916
(D) इनमें से कोई नहीं
32. हाल ही में टॉम मूर का निधन हो गया। वह एक ———- थे। Show Answer Hide Answer
(A) पत्रकार
(B) अभिनेता
(C) गायक
(D) कार्टूनिस्ट
Note: टॉम मूर एक अमेरिकन कार्टूनिस्ट और राष्ट्रीय कार्टूनिस्ट सोसायटी के सदस्य थे।जो 1950 के दशक के उत्तरार्ध में आर्ची कॉमिक बुक सीरीज़ पर अपने काम के लिए जाना जाता था।
33. किस अन्तरिक्ष एजेन्सी ने जी.एस.एल.वी. मार्क – III विकसित किया है
(A) नासा
(B) सी.एन.एस.ए.
(C) इसरो
(D) डी.आर.डी.ओ.
Show Answer
Note: जीओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क 3 (एलवीएम 3 या जीएसएलवी-तृतीय) एक लांच वाहन है जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित किया गया है।
Hide Answer
34. ब्रिटिश ओपन गोल्फ का वर्ष 2015 का खिताब किसने जीता?
(A) टॉम वॉटसन
(B) जाक जॉनसन
(C) रोरी मैकिलरय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
35. मेजर ध्यान चन्द किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) टेबिल टेनिस
Show Answer
Hide Answer
36. कौन सा देश 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा ?
(A) चीन
(B) रूस
(C) कनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: 4 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 बीच में चीन के शहर बीजिंग में आयोजित किया जाएगा।
Hide Answer
37. हाल ही में रविचन्द्रन अश्विन को ……………… प्रदान किया गया।
(A) वीर चक्र
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Note: 2014 में
Hide Answer
38. किस देश ने दुनिया के प्रथम मानव रहित कारखाने जो रोबोटों द्वारा संचालित है, की स्थापना की है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) चीन
Show Answer
Hide Answer
39. हाल ही में क्लाइव राइस का निधन हो गया। वह ——- के पूर्व क्रिकेट कप्तान थे।
(A) इंग्लैण्ड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
40. किस राज्य सरकार ने परिणीति चोपड़ा को प्रदेश में ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्राण्ड
एम्बेसडर नियुक्त किया है
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
thanks sir pls provide me uttrakhand sinchpal exam related ouestion paper with answer exam date 21 may 17
Thanks
Really it’s team is doing a very hard work and serve the ground level in national citizens… Thanks team.
Ashish.
aapka yah prayas sarahniy h good job
Sir 23 July ko pantnagar mai sahayak lekhakar ka exam hua tha sir plz provide kra do
THANKS