UBTER – समूह ग पोस्ट : प्रतिरूप सहायक हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 68)

21. अलकनन्दा नदी, ……………….. नदी से नन्दप्रयाग में मिलती है।
(A) यमुना
(B) गंगा
(C) नन्दाकिनी
(D) रामगंगा

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

22. गढ़देश सेवा संघ किसके द्वारा बनाया गया
(A) श्रीदेव सुमन
(B) बद्रीदत्त पाण्डेय
(C) रामपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A
Note: उन्होंने गढ़ देश सेवा संघ, हिमालय सेवा संघ, हिमालय प्रांतीय देशी राज्य प्रजा परिषद, हिमालय राष्ट्रीय शिक्षा परिषद आदि संस्थाओं के स्थापना की। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें श्री देव सुमन की जीवनी।

Hide Answer

23. प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का जन्म स्थान है
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) इंदौर
(D) दिल्ली

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

24. 87 दिनों की भूख हड़ताल के बाद किसकी मृत्यु हुई ?
(A) इन्द्रमणी बडोनी
(B) मोलाराम
(C) जे. पी. सकलानी
(D) श्रीदेव सुमन

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

25. उत्तराखण्ड सरकार में सिंचाई मंत्री कौन है
(A) हरीश रावत
(B) यशपाल आर्य
(C) हरक सिंह रावत
(D) प्रीतम सिंह

Show Answer

Answer– B (परीक्षा वर्ष के अनुसार)

Hide Answer

26. कुमाऊँ परिषद का विलय कांग्रेस में कब हुआ?
(A) 1926
(B) 1901
(C) 1947
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

27. 1903 में हैप्पी क्लब का गठन किसके द्वारा किया गया
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) मुकन्दी लाल
(C) पं. गोविन्द बल्लभ पन्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

28. चन्द साम्राज्य का राज्य चिन्ह क्या था
(A) लक्ष्मी
(B) सरस्वती
(C) शिव
(D) गाय

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

29. लालमण्डी किला को किस और नाम से जाना जाता है
(A) लाल किला
(B) फोर्ट मोयरा
(C) फोर्ट विलियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B
Note: अल्मोड़ा जिले में स्थित है।

Hide Answer

30. बागनाथ मन्दिर स्थित है
(A) बागेश्वर
(B) पिथौरागढ़
(C) चमोली
(D) ऊधम सिंह नगर

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

31. होम रूल लीग की अल्मोड़ा में स्थापना हुई थी
(A) 1913
(B) 1914
(C) 1916
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

32. हाल ही में टॉम मूर का निधन हो गया। वह एक ———- थे।
(A) पत्रकार
(B) अभिनेता
(C) गायक
(D) कार्टूनिस्ट

Show Answer

Answer– D
Note: टॉम मूर एक अमेरिकन कार्टूनिस्ट और राष्ट्रीय कार्टूनिस्ट सोसायटी के सदस्य थे।जो 1950 के दशक के उत्तरार्ध में आर्ची कॉमिक बुक सीरीज़ पर अपने काम के लिए जाना जाता था।

Hide Answer

33. किस अन्तरिक्ष एजेन्सी ने जी.एस.एल.वी. मार्क – III विकसित किया है
(A) नासा
(B) सी.एन.एस.ए.
(C) इसरो
(D) डी.आर.डी.ओ.

Show Answer

Answer– C
Note: जीओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क 3 (एलवीएम 3 या जीएसएलवी-तृतीय) एक लांच वाहन है जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित किया गया है।

Hide Answer

34. ब्रिटिश ओपन गोल्फ का वर्ष 2015 का खिताब किसने जीता?
(A) टॉम वॉटसन
(B) जाक जॉनसन
(C) रोरी मैकिलरय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

35. मेजर ध्यान चन्द किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) गोल्फ
(D) टेबिल टेनिस

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

36. कौन सा देश 2022 में होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा ?
(A) चीन
(B) रूस
(C) कनाडा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A
Note: 4 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 बीच में चीन के शहर बीजिंग में आयोजित किया जाएगा।

Hide Answer

37. हाल ही में रविचन्द्रन अश्विन को ……………… प्रदान किया गया।
(A) वीर चक्र
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) अर्जुन पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: 2014 में

Hide Answer

38. किस देश ने दुनिया के प्रथम मानव रहित कारखाने जो रोबोटों द्वारा संचालित है, की स्थापना की है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) चीन

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

39. हाल ही में क्लाइव राइस का निधन हो गया। वह ——- के पूर्व क्रिकेट कप्तान थे।
(A) इंग्लैण्ड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

40. किस राज्य सरकार ने परिणीति चोपड़ा को प्रदेश में ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्राण्ड
एम्बेसडर नियुक्त किया है
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C (परीक्षा वर्ष के अनुसार)

Hide Answer

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.