UBTER – समूह ग पोस्ट : प्रतिरूप सहायक हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 68)

41. गाँधी जी को ‘राष्ट्रपिता’ का नामकरण किसने किया
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) मोतीलाल नेहरु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C
Note: सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में सिंगापुर के एक रेडियो प्रसारण में महात्मा गांधी के लिए ‘राष्ट्रपिता ‘ शब्द का इस्तेमाल किया था।

Hide Answer

42. जनगणना के कार्य का आरम्भ किसने किया ?
(A) लार्ड मायो
(B) लार्ड क्लार्क
(C) लार्ड रिपन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A
Note: 1871 में, भारत की पहली जनगणना लार्ड मायो (मेयो) के आदेशों पर की गई थी।

Hide Answer

43. भारत-चीन पंचशील संधि पत्र पर हस्ताक्षर कब किये गये ?
(A) 1951
(B) 1952
(C) 1947
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– D
Note: 1954 जून की भारत यात्रा के दौरान, चीनी प्रधान मंत्री चो एन-लाइ और जवाहरलाल नेहरू ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए जिसे भारत-चीन पंचशील संधि के रूप में जाना जाता है।

Hide Answer

44. जलियावाला बाग का सामूहिक हत्याकाण्ड कहाँ पर हुआ था?
(A) जालन्धर
(B) अमृतसर
(C) लुधियाना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B
Note: जालियाँवाला बाग हत्याकांड पंजाब के अमृतसर में जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 (बैसाखी के दिन) हुआ था। रौलेट एक्ट का विरोध कर रहे लोगों पर जनरल डायर नामक एक अँग्रेज ऑफिसर ने अकारण गोलियाँ चलवा दीं जिसमें 1000 से अधिक व्यक्ति मरे और 2000 से अधिक घायल हुए।

Hide Answer

45. सांप्रदायिक परिनिर्णय का प्रस्ताव किसने किया था?
(A) लार्ड मिन्टो
(B) लार्ड अटिली
(C) लार्ड मैकडोनाल्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

46. तापमान तथा वर्षा को प्रमाण का विवरण करने के लिए _____ का उपयोग किया जाता है।
(A) अक्षांश
(B) मेघ
(C) सतह की धारायें
(D) वायु गुण

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

47. भूमध्य रेखा में वर्ष भर उच्च तापमान बने रहने के लिए क्या कारण हैं ?
(A) उसका अक्षांश उच्च हैं
(B) सूर्य की किरणें प्रत्यक्ष रूप में पड़ती हैं
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

48. नटपा झाकरी जल विद्युत योजना ………. नदी पर स्थापित है।
(A) अक्षांश
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) ब्रह्मपुत्र

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

49. हाइड्रोलोजिकल चक्र वाष्पिकरण से पहले ………… होता है
(A) मेघ
(B) प्रक्षेप संशोधन
(C) ऊष्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

50. भूगर्भ शास्त्रीय इतिहास को अभ्यास प्रवृत्ति की इस परिकल्पना को प्रस्तावित करने वाले
(A) मार्टिन
(B) रटजल
(C) क्रोपोटकिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

51. समतल पटल पर अगम्य बिंदुओं का आलेखन किया जाता है –
(A) विकिरण विधि से
(B) माला रेखा विधि से
(C) प्रतिच्छेदन विधि से
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

52. ऐसे लेंस की शक्ति डायोप्टर होती है जिसकी फोकल दूरी
(A) 10 सेमी होती है
(B) 100 सेमी होती है
(C) 1000 सेमी होती है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

53. 100 मी. लम्बाई को 3० ढाल को ढाल संशोधन होगा
(A) 1.14 मी.
(B) 1.12 मी.
(C) 1.13 मी.
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

54. हवाई फोटोग्राफ होते हैं
(A) परिप्रेक्ष्य फोटोग्राफ
(B) आथोग्राफिक फोटोग्राफ
(C) आइसोमेट्रिक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

55. एक लेवल स्टेशन से प्रथम रीडिंग कहलाती है
(A) पश्च दृष्टि
(B) अग्र दृष्टि
(C) मध्य दृष्टि
(D) इण्टरमीडिएट दृष्टि

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

56. सूची I एवं सूची II को सुमेल कीजिए एवं दिये गये कोड की सहायता से सही उत्तर दीजिए
            सूचि।                           सूचि।।
(a) तलरूप सर्वे           (1) एब्सलूट स्थिति ज्ञात करने के लिए
(b) कैडस्टल सर्वे         (2) जलीय संरचनाओं का नक्शा बनाने के लिए
(c) हाइड्रोग्राफिक सर्वे (3) सम्पत्ति मानचित्र बनाने के लिए
(d) एस्ट्रोनोमिकल सर्वे (4) स्थल की टोपोग्राफी ज्ञात करने के लिए
कूट :
(α) (b) (c) (d)
(A) 4     3    2    1.
(B) 1     2    3    4.
(C) 1     3    4    2
(D) 4    1    2    3

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

57. समोच्चय रेखा एवं रिज रेखा का प्रतिच्छेदन कोण है –
(A) 30°
(B) 90°
(Ꮯ) 60°
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

58. किसी वक्र की पैग दूरी से कम दूरी की कोर्ड को कहते हैं
(A) सव कौर्ड
(B) शौर्ट कौर्ड
(C) स्माल कौर्ड
(D) मानक कौर्ड

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

59. जरीब सर्वेक्षण में जरीब रेखा के उर्ध्वाधर सेट करने के लिए प्रयोग किया जाता है
(A) लेवल
(B) थ्योडोलाइट
(C) प्रिज्मैटिक कम्पास
(D) ऑप्टिकल स्कायर

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

60. अप्रत्यक्ष रेंजिंग के लिए कितनी रेंजिग राड की आवश्यकता होती है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer

Answer– C

Hide Answer