61. प्लानीमीटर प्रयोग किया जाता है Show Answer Hide Answer
(A) लम्बाई मापने के लिए
(B) क्षेत्रफल मापने के लिए
(C) आयतन मापने के लिए
(D) ढाल मापने के लिए
62. नक्शों को बड़ा करने के लिए उपकरण प्रयोग किया जाता है – Show Answer Hide Answer
(A) क्लोिनोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) सैक्सटैन्ट
(D) पेन्टाग्राफ
63. यदि नक्शे का पैमाना 1 : 10000 है तब 1 किमी. को दर्शाने के लिए नक्शे पर दूरी होगी
(B) 10 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) 0.01 सेमी
Show Answer
Hide Answer
64. किसी 30 मी. जरीब के लिए साधारण वक्र की त्रिज्या 1000 मी. है। उसका वक्रता अंश होगा- Show Answer Hide Answer
(A) 3.44°
(B) 1.72°
(C) 18°
(D) इनमें से कोई नहीं
65. एक जरीब के प्रति मीटर लम्बाई में कडियों की संख्या होगी— Show Answer Hide Answer
(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 20
66. निम्न में से किसका इकाई वजन कम होता है
(A) बेसाल्ट
(B) संगमरमर
(C) बलुआ पत्थर
(D) ग्रेनाइट
Show Answer Hide Answer
67. निम्न में से किसे सिलिकामय चट्टान कहते हैं Show Answer Hide Answer
(A) ग्रेनाइट
(B) लेटेराइट
(C) चूना पत्थर
(D) स्लेट
68. तनन दाब-तनाव के आरेख में ढाल दर्शाती है Show Answer Hide Answer
(A) दृणता मापांक
(B) घर्षण मापाक
(C) फटन मापांक
(D) लोच का मापांक
69. पोर्टलेण्ड सीमेन्ट घटक है— Show Answer Hide Answer
(A) लौह आक्साइड
(B) चूना
(C) एल्युमिना
(D) मैग्नीशियम आक्साइड
70. M2O श्रेणी की कक्रीट मिक्स में विभिन्न घटकों का (सीमेन्ट, बालू, मिलावा) अनुपात होता है Show Answer Hide Answer
(A) 1:3:6
(B) 1:2:4
(C) 1:1:2
(D) इनमें से कोई नहीं
71. चित्र में दर्शायी गयी आबद्ध धरन के सिरे A पर आघूर्ण होगा Show Answer Hide Answer
(जहाँ W = कुल भार)
(A) WL/20
(B) WL/30
(C) WL/2
(D) WL/4
72. L लम्बाई की सरल आधारित धरन के मध्य में W बिन्दु भार लगा है। सिरों पर ढाल होगा Show Answer Hide Answer
(A) WL2 / 16EI
(B) WL2 / 48EI
(C) WL2 / 6EI
(D) WL2 / 8EI
73. एक ठोस वृत्ताकार शाफ्ट का व्यास D है उसका पोलर जड़त्व आघूर्ण होगा- Show Answer Hide Answer
(Α) πD4/16
(B) πD4/32
(C) πD4/64
(D) πD4/32
74. L लम्बाई की एक समान छड़ का भार W है स्वयं के भार के कारण उसकी लम्बाई में वृद्धि होगी : (जहाँ A= अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल) Show Answer Hide Answer
(A) WL / AE
(B) WL / 2AE
(C) 2WL / AE
(D) इनमें से कोई नहीं
75. माइलस्टोन चार्ट ………… पर एक सुधार है। Show Answer Hide Answer
(A) पी.ई.आर.टी.
(B) सी.पी.एम.
(C) बार चार्ट
(D) उपरोक्त सभी
76. वेग गुणांक का औसत मूल्य होता है Show Answer Hide Answer
(Α) 0.97
(B) 0.84
(C) 0.62
(D) 0.76
77. ईट की राजगिरी का प्रकार जिसके हर माला में एक के बाद हेडर और स्ट्रेचर होता है उसे कहते हैं Show Answer Hide Answer
(A) हेडिंग बन्ध
(B) स्ट्रेचिक बन्ध
(C) फ्लेमिश बन्ध
(D) इंगलिश बन्ध
78. गारा और कक्रीट के उत्पादन में उपयोग होने वाला निष्क्रिय द्रव्य है Show Answer Hide Answer
(A) अधिमिश्रण
(B) मिलावा
(C) पानी
(D) सीमेन्ट
79. जैसे जैसे आन्तरिक घर्षण कोण Φ बढ़ता है वैसे वैसे जमीन के सक्रिय दाब का गुणांक Show Answer Hide Answer
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
80. चपटी पत्ती का तनन उपांग के रूप में प्रयोग होता है Show Answer Hide Answer
(A) प्रसारण टावर में
(B) प्रलम्बन पुल में
(C) छत कैंची में
(D) रस्सी वाले पुल में
thanks sir pls provide me uttrakhand sinchpal exam related ouestion paper with answer exam date 21 may 17
Thanks
Really it’s team is doing a very hard work and serve the ground level in national citizens… Thanks team.
Ashish.
aapka yah prayas sarahniy h good job
Sir 23 July ko pantnagar mai sahayak lekhakar ka exam hua tha sir plz provide kra do
THANKS