UBTER – समूह ग पोस्ट : प्रतिरूप सहायक हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 68)

61. प्लानीमीटर प्रयोग किया जाता है
(A) लम्बाई मापने के लिए
(B) क्षेत्रफल मापने के लिए
(C) आयतन मापने के लिए
(D) ढाल मापने के लिए

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

62. नक्शों को बड़ा करने के लिए उपकरण प्रयोग किया जाता है –
(A) क्लोिनोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) सैक्सटैन्ट
(D) पेन्टाग्राफ

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

63. यदि नक्शे का पैमाना 1 : 10000 है तब 1 किमी. को दर्शाने के लिए नक्शे पर दूरी होगी

(A) 1 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) 0.01 सेमी

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

64. किसी 30 मी. जरीब के लिए साधारण वक्र की त्रिज्या 1000 मी. है। उसका वक्रता अंश होगा-
(A) 3.44°
(B) 1.72°
(C) 18°
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

65. एक जरीब के प्रति मीटर लम्बाई में कडियों की संख्या होगी—
(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 20

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

66. निम्न में से किसका इकाई वजन कम होता है
(A) बेसाल्ट
(B) संगमरमर
(C) बलुआ पत्थर
(D) ग्रेनाइट

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

67. निम्न में से किसे सिलिकामय चट्टान कहते हैं
(A) ग्रेनाइट
(B) लेटेराइट
(C) चूना पत्थर
(D) स्लेट

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

68. तनन दाब-तनाव के आरेख में ढाल दर्शाती है
(A) दृणता मापांक
(B) घर्षण मापाक
(C) फटन मापांक
(D) लोच का मापांक

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

69. पोर्टलेण्ड सीमेन्ट घटक है—
(A) लौह आक्साइड
(B) चूना
(C) एल्युमिना
(D) मैग्नीशियम आक्साइड

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

70. M2O श्रेणी की कक्रीट मिक्स में विभिन्न घटकों का (सीमेन्ट, बालू, मिलावा) अनुपात होता है
(A) 1:3:6
(B) 1:2:4
(C) 1:1:2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

71. चित्र में दर्शायी गयी आबद्ध धरन के सिरे A पर आघूर्ण होगा
(जहाँ W = कुल भार)
solved paper
(A) WL/20
(B) WL/30
(C) WL/2
(D) WL/4

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

72. L लम्बाई की सरल आधारित धरन के मध्य में W बिन्दु भार लगा है। सिरों पर ढाल होगा
(A) WL2 / 16EI
(B) WL2 / 48EI
(C) WL2 / 6EI
(D) WL2 / 8EI

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

73. एक ठोस वृत्ताकार शाफ्ट का व्यास D है उसका पोलर जड़त्व आघूर्ण होगा-
(Α) πD4/16
(B) πD4/32
(C) πD4/64
(D) πD4/32

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

74. L लम्बाई की एक समान छड़ का भार W है स्वयं के भार के कारण उसकी लम्बाई में वृद्धि होगी : (जहाँ A= अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल)
(A) WL / AE
(B) WL / 2AE
(C) 2WL / AE
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

75. माइलस्टोन चार्ट ………… पर एक सुधार है।
(A) पी.ई.आर.टी.
(B) सी.पी.एम.
(C) बार चार्ट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

76. वेग गुणांक का औसत मूल्य होता है
(Α) 0.97
(B) 0.84
(C) 0.62
(D) 0.76

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

77. ईट की राजगिरी का प्रकार जिसके हर माला में एक के बाद हेडर और स्ट्रेचर होता है उसे कहते हैं
(A) हेडिंग बन्ध
(B) स्ट्रेचिक बन्ध
(C) फ्लेमिश बन्ध
(D) इंगलिश बन्ध

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

78. गारा और कक्रीट के उत्पादन में उपयोग होने वाला निष्क्रिय द्रव्य है
(A) अधिमिश्रण
(B) मिलावा
(C) पानी
(D) सीमेन्ट

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

79. जैसे जैसे आन्तरिक घर्षण कोण Φ बढ़ता है वैसे वैसे जमीन के सक्रिय दाब का गुणांक
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) स्थिर रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

80. चपटी पत्ती का तनन उपांग के रूप में प्रयोग होता है
(A) प्रसारण टावर में
(B) प्रलम्बन पुल में
(C) छत कैंची में
(D) रस्सी वाले पुल में

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.