UBTER – समूह ग पोस्ट : प्रतिरूप सहायक हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 68)

81. सूक्ष्म वस्तु को आरेखित करने के लिए किस माप का प्रयोग होता है
(A) सममितीय माप
(B) अपवृद्ध माप
(C) लघुकृत माप
(D) विशुद्ध माप

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

82. रेखा खींचने के लिए रूलिंग पैन को पकड़ने का कोण है
(A) 30-40°
(B) 50-60°
(C) 60-70°
(D) 15-30°

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

83. समानान्तर और अभिलम्ब रेखाओं की श्रृंखला खीचने के लिए निम्न में से कौन सा आलेख उपकरण प्रयोग किया जाता है
(A) टी-स्कवायर
(C) सेट स्कवायर
(B) कोण मापक
(D) क्लीनोग्राफ

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

84. इंक से एक छोटा वृत्त बनाने के लिए कौन सा उपकरण प्रयोग होगा
(A) धनु परकार
(B) ड्राप कम्पास
(C) कम्पास
(D) छोटा स्याही बो कम्पास

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

85. मिनी ड्राफ्टर इनको मिलकर बना होता है
(A) केवल सेट स्क्वायर
(B) स्कोल एवं कोण मापक
(C) सेट स्क्वायर एवं कोण मापक
(D) स्केल, सेट स्क्वायर एवं कोण मापक

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

86. A-3 आकार की आलेख सीट का परिमाण होगा—
(A) 210 x 297
(B) 841 x 1189
(C) 594 x 841
(D) 297 x 420

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

87. आयत के परिभ्रमण से निर्मित ठोस होता है
(A) बेलन
(B) गोल
(C) पिरामिड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

88. तीसरे कोण प्रक्षेपण में यदि उप – VP को वस्तु के दाहिनी ओर रखा जाता है तो मिलने वाले अवलोकन को कहते हैं

(A) शीर्ष अवलोकन
(B) तल अवलोकन
(C) दाहिनी ओर का अवलोकन
(D) बायीं ओर का अवलोकन

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

89. सहायक उप अवलोकन यह इनका प्रक्षेपण पृथक होता है
(A) शीर्ष अवलोकन
(B) अगाडी अवलोकन
(C) प्राथमिक उपअवलोकन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

90. सममितीय आलेख में आफसेट टूल का उपयोग केवल इनके नियोजन में करना चाहिए
(A) अनुलम्ब रेखायें
(B) वृत
(C) समतल रेखाएँ
(D) बहुरेखा

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

91. सड़क का खुरदरापन इसका उपयोग कर नापते हैं
(A) उभार समाकलक
(B) बैंकलमन किरण
(C) डाइनमिक कोन पेनेट्रोमीटर
(D) गिरता भार डिफ्लैक्टोमीटर

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

92. 5 मी. चौड़ी खुली नहर 100 m/s की रिहाई करती है। बहाव का फ्राउड नम्बर 0.8 है। नहर में बहाव की गहराई होगी–
(A) 20 मी.
(B) 16 मी.
(C) 8 मी.
(D) 4 मी.

Show Answer

Answer– D

Hide Answer

93. आनित में समाप्ति की सीमा स्थिति में, कक्रीट में अन्तिम तनाव यहाँ तक सीमित है—
(A) 0.0035
(B) 0.002
(C) 0.002 + fy / 1.15 Es
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

94. प्लाईवुड बनायी जाती है
(A) साधारण टिम्बर से
(B) बाँस की लकड़ी से
(C) टीक की लकड़ी से
(D) एस्बेस्टस शीट से

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

95. पी.वी.सी. कहते हैं
(A) पाली विनायल क्लोरेट
(B) पोलीविनाइल क्लोराइड
(C) पाली विनायक कार्बन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer

Answer– B

Hide Answer

96. निम्न में से भी पतले पदार्थ को शीट कहते हैं
(A) 8 मिमी
(B) 6 मिमी
(C) 5 मिमी
(D) 10 मिमी

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

97. निम्न में से सबसे बड़ा पैमाना कौन सा है
(A) 1 सेमी = 50 मी
(B) 1 : 42000
(C) RF = 1 / 30000
(D) 1 सेमी = 50 किमी

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

98. एक समान दर से एक लम्बे पाइप में प्रवाह होता है –
(A) स्टेडी यूनीफार्म प्रवाह
(B) स्टेडी नान-यूनीफार्म प्रवाह
(C) अनस्टेडी यूनीफार्म प्रवाह
(D) अनस्टेडी नान-यूनीफार्म प्रवाह

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

99. यदि किसी आयताकार सेडीमेन्टेशन टेन्क में पानी की लम्बाई L चौड़ाई B, गहराई D है। यदि निस्सरण Q है सेटलिंग वेग होगा-
(A) Q / H x L
(B) Q / D x H
(C) Q / L x B
(D) Q / D x B

Show Answer

Answer– C

Hide Answer

100. निम्न में से किसमें बी.ओ.डी. रिमूवल एक्टीवेटेड दक्षता अधिकतम होती है-
(A) आक्सीकरण खाई
(B) आक्सीकरण तालाब
(C) एयीरेटेड लगून
(D) ट्रिकिलिंग छन्नक

Show Answer

Answer– A

Hide Answer

हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत से पेपर उपलब्ध हैं (सभी पेपर यहाँ देखें) साथ ही इस पेपर को सभी के साथ शेयर करना न भूलें ताकि सभी तक साल्व्ड पेपर पहुँच सकें। 

6 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.