81. चित्र में दिखायी गयी छड़ के AB : BC : CD भाग में प्रतिबल का अनुपात होगा-
(A) 4:1:2
(B) 1:2:4
(C) 1:4:2
(D) 4:2:1
Show Answer
Hide Answer
82. एक 20 मी. आर्क के लिए साधारण वृताकार वक्र में त्रिज्या R एवं वक्र की डिग्री D में सम्बन्ध होता है-
(B) R = 1718.9/D
(C) R = 1817.8/D
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
83. यदि साधारण भारित धरन की गहराई दो गुनी कर दी जाये जिस पर मध्य में संकेन्द्रित भार लगा है तो मध्य में धरन का विस्थापन निम्न गुणांक से परिवर्तित होगा—
(A) 2
(B) 8
(C) 1/8
(D) 1/2
Show Answer
Hide Answer
84. स्टैटिकली ज्ञात कैंची के किसी अवयव में प्रतिबल ज्ञात किया जाता है
(A) जोड़ विधि से
(B) काट विधि से
(C) ग्राफिक विधि से
(D) उपरोक्त सभी विधियों से
Show Answer
Hide Answer
85. किसी समलम्बाकार धरन की लम्बाई L एवं जड़त्व आघूर्ण M है उसका स्टिफनैस गुणांक होगा-
(Α) IE/L
(B) IE/2L
(C) 2IE/L
(D) EIL/2
Show Answer
Hide Answer
86. दिये गये कैंची में अवयव BD में बल होगा-
(A) 500 कि.न्यू सम्पीडन
(B) 50 कि.न्यू सम्पीडन
(C) शून्य
(D) 150 कि.न्यू सम्पीडन
Show Answer
Hide Answer
87. दिये गये धरन का नमन घूर्ण आरेख होगा-
(A) आयताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) सीधी रेखा
(D) परवलय
Show Answer
Hide Answer
88. दिये गये खण्ड में E पर नमन आघूर्ण का मान होगा :
(A) 100 कि.न्यू.मी.
(B) 200 कि.न्यू.मी.
(C) 800 कि.न्यू.मी.
(D) शून्य
Show Answer
Hide Answer
89. चित्र में दिखायी गयी धरन पर त्रिभुजाकार भार w/इकाई लगा है किनारे पर अधिकतम ढाल कितना होगा—
Show Answer
Hide Answer
90. किसी सीवर लाइन में साधारणतया मेनहोल लगाये जाते हैं-
(A) मोड़ पर
(B) जोड पर
(C) सीवर का व्यास बदलने पर
(D) उपरोक्त सभी स्थितियों में
Show Answer
Hide Answer
91. बी.ओ.डी. निकालने के लिए सर्वोत्तम विधि है-
(A) ऑक्सीकरण खाई
(B) ट्रिकलिंग छन्नक
(C) ऑक्सीकरण तालाव
(D) एईरेटेड लैगून
Show Answer
Hide Answer
92. किसी पायलट की आँख की रनवे से ऊँचाई ली जाती है
(A) 3 मी.
(B) 5 मी.
(C) 7 मी.
(D) 25 मी.
Show Answer
Hide Answer
93. अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की स्थापना मौन्टेरल में हुई थी
(A) सन् 1929 में
(B) सन् 1939 में
(C) सन् 1947 में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
94. किसी प्रोजेक्ट में कांतिक ऐक्टिविटी है
(A) अधिकतम फ्लोट
(B) न्यूनतम फलोट
(C) शून्य फलोट
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
95. यदि 13 मी. रेल के लिए स्लीपर घनत्व M+7 है।
लकड़ी के 250 mm x 130 mm स्लीपर के लिए बजरी की गहराई होगी–
(A) 20 सेमी.
(B) 25 सेमी.
(C) 30 सेमी.
(D) 36 सेमी.
Show Answer
Hide Answer
96. रेलवे में डाइमण्ड क्रॉसिंग पर नोज की संख्या होगी –
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
Show Answer
Hide Answer
97. निम्न का मिलान कीजिए-
सूची I सूची II
(a) फ्लेअर ट्रेगुलेशन (1) गहराई मापने के लिए
(b) फैथोमीटर (2) साउन्डिंग प्लाट करने के लिए
(c) स्टेशन पॉइन्टर (3) बहुत लम्बी साइड के लिए
(d) धारामापी (4) धारा मापने के लिए
कूट :
. a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 1 2 3 4
(C) 3 1 2 4
(D) 4 3 2 1
Show Answer
Hide Answer
98. एक M60 कक्रीट के लिए अनुमन्य सीधा सम्पीडन प्रतिबल होगा—
(A) 18 MPa
(B) 20 MPa
(C) 15 MPa
(D) 13.5 MPa
Show Answer
Hide Answer
99. एक समान डिक्लीनेशन को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा को कहते हैं-
(A) आइसोमेट्रिक लाइन
(B) आइसोगोनिक लाइन
(C) आइसोटोपिक लाइन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
100. पृथ्वी पर पर्यवेक्षक स्थान पर सेलीसियल बाडी एवं पोल के मध्य क्षेतिज कोण कहलाता है-
(A) दिकमान
(B) एजूमथ
(C) नादिर
(D) आवर कोण
Show Answer
Hide Answer
हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत से पेपर उपलब्ध हैं (सभी पेपर यहाँ देखें) साथ ही इस पेपर को सभी के साथ शेयर करना न भूलें ताकि सभी तक साल्व्ड पेपर पहुँच सकें।
13. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गाय-
(A) 15 जनवरी 1987
(B) 15 फरवरी 1987
(C) 15 मार्च 1987
(D) 15 अप्रैल 1987
ans–15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण पर पेश विधेयक को अनुमोदित किया था। इसी कारण 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,1986 –
संयुक्त राष्ट्र ने अप्रैल, 1985 को उपभोक्ता संरक्षण के लिए अपना दिशानिर्देश संबंधी एक प्रस्ताव पारित किया। भारत ने इस प्रस्ताव के हस्ताक्षरकर्ता देश के तौर पर इसके दायित्व को पूरा करने के लिए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 बनाया। संसद ने दिसंबर, 1986 को यह कानून बनाया जो 15 अप्रैल, 1987 से लागू हो गया। इस कानून का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के हितों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है। इसके तहत उपभोक्ता विवादों के निवारण के लिए उपभोक्ता परिषदों और अन्य प्राधिकरणों की स्थापना का प्रावधान है।
अधिक जानकारी के लिए पूर्ण आर्टिकल पढ़ें – http://pib.nic.in/newsite/hindifeature.aspx?relid=4690