UBTER (समूह ग) – पोस्ट : जूनियर इंजीनियर हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 70) परीक्षा वर्ष 2015

21. ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे ?
(A) डेविड हरे
(B) विवेकानन्द
(C) राजाराममोहन राय
(D) इनमें से कोई नहीं

22. प्रसिद्ध एफिल टॉवर स्थित है
(A) इटली में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) पेरिस में

23. ‘लाइफ डिवाइन’ किसके द्वारा लिखी गयी
(A) अबुल फजल
(B) श्री अरिवन्दो
(C) गाँधी जी
(D) इनमें से कोई नहीं

24. साँची स्तूप स्थित है
(A) गया में
(B) वाराणसी में
(C) भोपाल में
(D) इनमें से कोई नहीं

25. प्रसिद्ध ‘रॉक गार्डन” स्थित है
(A) शिमला में
(B) लखनऊ में
(C) चंडीगढ़ में
(D) इनमें से कोई नहीं

26. किस नदी पर उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी (मेगावाट) जल विद्युत परियोजना स्थापित है
(A) भागीरथी एवं भिलंगना
(B) टॉन्स
(C) काली
(D) मन्दाकिनी

27. उत्तराखण्ड को किस राष्ट्रीय उद्यान को ‘विश्व धरोहर का दर्जा’ दिया गया ?
(A) राजाजी नेशनल पार्क
(B) नन्दा देवी पार्क
(C) फूलों की घाटी
(D) इनमें से कोई नहीं

28. ‘तुंगयल’ आभूषण सम्बन्धित है
(A) हाथ से
(B) पैर से
(C) कान से
(D) इनमें से कोई नहीं

29. ‘राय बहादुर पातीराम’ द्वारा लिखित पुस्तक ……… है।
(A) गढ़वाल हिमालय
(B) कुमाऊँ का इतिहास
(C) बद्रीनाथ के दर्शन
(D) गढ़वाल एन्सियेंट एण्ड मार्डन

30. एकीकृत औद्योगिक संस्थान की इकाईयाँ स्थापित है
(A) हरिद्वार में
(B) पन्तनगर में
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं

31. उत्तराखण्ड में प्रथम ‘कुली एजेन्सी’ का संस्थापक कौन था
(A) ठाकुर जोध सिंह
(B) पं. धनीराम
(C) ओम शंकर जैन
(D) इनमें से कोई नहीं

32. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ‘रुद्रप्रयाग’ में अलकनन्दा से मिलती है ?
(A) नन्दाकिनी
(B) पिण्डर
(C) मन्दाकिनी
(D) सोनगंगा

33. ‘धौली गंगा विद्युत परियोजना’ स्थित है
(A) देहरादून में
(B) टिहरी में
(C) अल्मोड़ा में
(D) इनमें से कोई नहीं

34. खिलाड़ी ‘मधुमिता बिष्ट’ किस खेल से सम्बन्धित
(A) हॉकी
(B) बैडमिण्टन
(C) क्रिकेट
(D) बॉक्सिंग

35. निम्न में से कौन सा दर्रा पिथौरागढ़ और तिब्बत को जोड़ता है ?
(A) लिपुलेख
(B) माणा
(C) नीती
(D) पिण्डारी

36. भारत में इन्टरनेट सुविधा प्रारम्भ की गई—
(A) 1991 (B) 1975
(C) 1995 (D) 1999

37. स्वतंत्रता के पश्चात भारत सरकार के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

38. ‘मैं नहीं आप’ ………. का आदर्श वाक्य है
(A) स्काउट एवं गाइड का
(B) नेशनल कैडेट कोर का
(C) उत्तराखण्ड पुलिस का
(D) राष्ट्रीय सेवा योजना का

39. ‘दधि’ शब्द का तद्भव है-
(A) दूध
(B) घी
(C) खीर
(D) दही

40. ‘पावन’ में कौन सी सन्धि है ?
(A) अयादि स्वर सन्धि
(B) यण स्वर सन्धि
(C) वृद्धि स्वर सन्धि
(D) गुण स्वर सन्धि

इस पेपर को सभी के साथ शेयर करना न भूलें।