UBTER (समूह ग) – पोस्ट : जूनियर इंजीनियर हल प्रश्नपत्र (पोस्ट कोड 70) परीक्षा वर्ष 2015

41. ‘नील गाय’ शब्द का समाज-विग्रह है-
(A) नीली है जिसकी गाय है
(B) नीली है जो गाय
(C) गाय का नीला रंग
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

42. ‘अर्वाचीन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) प्राचीन
(B) चीन
(C) विदेशी
(D) आधुनिक

43. ‘अभीष्ट’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) काल्पनिक
(B) कल्पित
(C) वांछित
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

44. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) उपरीलिखित
(B) ऊपरलिखिती
(C) उपरिलिखित
(D) ऊपरलिखित

45. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(A) अतिश्योकिती
(B) अतशयोकित
(C) अतिष्योक्ति
(D) अतिशयोक्ति

46. ‘कुटिल’ का विलोम शब्द है
(A) कठिन
(B) सरल
(C) सीधापन
(D) सच्यनता

47. ‘अन्य के कार्य में दखल देना’ के लिए एक शब्द
(A) हस्तक्षेप
(B) हस्ताक्षर
(C) विरोध
(D) उल्लंघन

48. ‘चाँदी काटना’ का सही अर्थ है
(A) कठिन काम करना
(B) हानि पहुँचाना
(C) अधिक लाभ कमाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

49. तीन बेर खातीं, ते वे तीन बेर खाती हैं।
उपरोक्त वाक्य में कौन सा अलंकार है
(A) श्लेष
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) यमक

50. गायक का स्त्रीलिंग है
(A) गायका
(B) गायिका
(C) गायिकी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

51. एक प्रत्यावर्तक का शक्तिगुणक का निर्धारण उसको ……….. द्वारा किया जाता है।
(A) गति
(B) भार (लोड)
(C) उत्तेजना
(D) प्राइम मूवर

52. एक 8 ध्रुव तरंग संयोजित डी.सी. जनरेटर में 900 आर्मेचर चालक तथा फ्लक्स प्रति ध्रुव 0.04 वेबर है। जनरेटर 500 वोल्ट पर चलाने को लिए आवश्यक गति क्या होगी ?

(A) 208.33 r.p.m.
(B) 20.833 r.p.m.
(C) 900 r.p.m.
(D) 1600 r.p.m.

53. एक डी.सी. शण्ट मोटर का आमेंचर परिपथ प्रतिरोध 0.25 ओम है जो 230 वोल्ट डी.सी. सप्लाई से जुड़ा है। इसकी निविष्ट लाईन धारा 8 एम्पियर तथा शण्ट क्षेत्र धारा 0.8 एम्पियर है। इसके आर्मेचर में उत्पन्न वि.वा.बल ……… है।
(A) 230 V
(B) 228.2 V
(C) 231.8 V
(D) 250 V

54. यंग के प्रत्यास्था गुणांक (E) और आयतन प्रत्यास्था गुणांक (K) के बीच सम्बन्ध निम्नलिखित सूत्र द्वारा व्यक्त किया जाता है-
(A) K= mE / 3(m-2)
(B) K= mE / 2(m+1)
(C) K= mE / 3(m+2)
(D) K= mE / 2(m-1)

55. अकस्मात विवर्धन (Sudden enlargement), शीर्ष हानि निम्नलिखित के बराबर होती है—
solved paper
(A) (B) (C) (D)

56. पश्चाग्र पम्प में डिस्चार्ज अधिकतम होगा जबकि उसका पिस्टन अवस्थित हो—
(A) डिलीवरी स्ट्रोक के आरम्भ में
(B) डिलीवरी स्ट्रोक के मध्य में
(C) डिलीवरी स्ट्रोक के अन्त में
(D) इनमें से कोई नहीं

57. निचे दिये गये चित्र में RL में बहने वाली धारा है –
hindi solved
(A) 6 A
(B) 4 A
(C) 2 A
(D) 0

58. निम्न में से कौन सा सम्बन्ध सही है
solved paper
(A) (B) (C) (D) इनमें से कोई नहीं

59. सिलिकॉन का परमाणु क्रमांक है
(A) 12
(B) 14
(C) 23
(D) 9

60. सिलिकॉन में ………….. मिलाने पर n-टाइप सिलिकॉन प्राप्त होता है।
(A) Ge
(B) Al
(C) Bo
(D) फॉस्फोरस

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.