81. एक एककलीय ट्रान्सफार्मर का अधिकतम फ्लक्स 0.15 वेबर, 50 हर्टज आवृत्ति पर है। ट्रान्सफार्मर का विवा. बल/टर्न ……… है।
(A) 7.5 वोल्ट/टर्न
(B) 30 वोल्ट/टर्न
(C) 33 वोल्ट/टर्न
(D) इनमें से कोई नहीं
82. निम्नलिखित में से कौन सा ICs वोल्टेज रेगुलेटर है ?
(A) CA 723
(B) CA 741
(C) CA3028A
(D) CA3065
83. किसी आदर्श गैस की दाब P और इसकी प्रति इकाई आयतन माध्य गतिज ऊर्जा E को बीच निम्नलिखित सम्बन्ध होता है-
(A) P = E/2
(B) P = 3E/2
(C) P = 2E/3
(D) P= E/3
84. रैंकिन चक्र की दक्षता निम्नलिखित सूत्र द्वारा व्यक्त की जाती है-
(A) H1-H2 / H1-Hw2
(B) H1+H2 / H1-Hw2
(C) H1+H2 / H1+Hw2
(D) H1-H2 / H1+Hw2
85. स्फुलिंग ज्वलन इंजन निम्नलिखित पर कार्य करता है-
(A) कानों चक्र
(B) रैंकिन चक्र
(C) स्थिर आयतन चक्र
(D) स्थिर दाब चक्र
86. λ/2 लम्बे तार वाले एन्टीना की डायरेक्टीविटी होगी–
(A) 1.5
(B) 1.66
(C) 2
(D) √2
87. एक कैविटी है-
(A) लो पास फिल्टर
(B) हाई पास फिल्टर
(C) बैण्ड पास फिल्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
88. माइक्रोवेव मैजिक टी में E-प्लेन और H प्लेन होते हैं
(A) आइसोलेटिड
(B) फेज में
(C) आउट ऑफ फेस
(D) इनमें से कोई नहीं
89. एक आदर्श किलिस्ट्रन की दक्षता (efficiency) लगभग होती है
(A) 10%
(B) 20%
(C) 54%
(D) इनमें से कोई नहीं
90. निम्नलिखित में से कौन सा त्रिकलीय ट्रांसफॉर्मर का युग्म समान्तर में सफलतापूर्वक प्रचलित होगा ?
(A) Y-Y तथा Y-Δ
(B) Δ-Y तथा Δ-Δ
(C) Δ-Y तथा Δ-Y
(D) इनमें से कोई नहीं
91. एक 20 ओम का प्रतिरोध, एक 0.2 हेनरी का इन्डक्टेन्स तथा एक 100 μF का संधारित्र श्रेणी क्रम में 220 वोल्ट, 50 हर्टज सप्लाई के एक्रास जुड़े हैं। इस परिपथ की एम्पिडेन्स (प्रतिबाधा) ……….. है।
(B) 11 Ω
(C) 3.69 Ω
(D) 36.9 Ω
92. एक 50 MVA, 11 KV, त्रिकलीय प्रत्यावर्तक 0.7 लैगिग पावर फैक्टर पर पूर्णभार सप्लाई करता है। यदि लोड पावर फैक्टर को 0.95 तक बढ़ा दिया जाये तो अर्निग कैपिसिटी को कितना प्रतिशत बढ़ाना पड़ेगा ?
(A) 3.57%
(B) 35.7%
(C) 26.3%
(D) 2.63%
93. एक पावर स्टेशन का अधिकतम माँग 100 MW है। यदि वार्षिक भार गुणक 40% हो तो एक वर्ष में जनित कुल ऊर्जा ……….. होगी।
(A) 3504 x 104 KWH
(B) 3504 x 105 KWH
(C) 3.504 X 1044 KWH
(D) 3.504 x 105 KWH
94. ग्राउण्ड वायर के सफलतापूर्वक कार्य करने हेतु टावर का फुटिंग रेजिसटेन्स ……… होना चाहिए।
(A) कम
(B) अधिक
(C) मध्यम
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
95. एक एकलीय लाईन में दो समान्तर चालक एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी पर लगे हैं। प्रत्येक चालक का व्यास 12 सेमी. है, प्रति किमी. लाईन का लूप प्ररेकत्व ………. होगा।
(A) 2.423 mH
(B) 24.23 mH
(C) 242.3 mH
(D) उपरोक्त में कोई नही
96. म्हो रिले का प्रयोग ……….. के रक्षण के लिए किया जाता है।
(A) लम्बी संचरण लाइन
(B) मध्यम लम्बाई की लाइन
(C) कम लम्बाई की लाईन
(D) उपरोक्त सभी
97. एक सिंगल क्रोड कबिल 50 KV एककलीय प्रणाली पर प्रयोग किया गया है। इसके परावैद्युत में अधिकतम अनुमेय स्ट्रेस 40KV/cm से अधिक नहीं हो, तो केबिल को व्यास का मोस्ट इकोनामिकल वैल्यू …………… है।
(A) 3.33 cm
(B) 70.7 cm
(C) 3.53 cm
(D) 4.33 cm
98. निम्नलिखित में से किस डीजल इंजन में प्रति BHP वायु की खपत न्यूनतम होगी
(A) 4 स्ट्रोक-यांत्रिक अंत:क्षेपण
(B) 4 स्ट्रोक-वायु अंत:क्षेपण
(C) 2 स्ट्रोक-वायु अंत:क्षेपण
(D) 2 स्ट्रोक-यात्रिक अंतःक्षेपण, पम्प रेचन
99. एक डिफरेन्सियल पुली का वेगानुपात …………. होता है।
(A) D / D – d
(B) 2D / D – d
(C) D / 2(D-d)
(D) 2(D – d) / D
100. ‘m’ द्रव्यमान का एक गेंद किसी क्षेतिज समतल पर बिना फिसले लुढ़क रहा है। इस दौरान इसकी घूर्णन गति का कोणीय वेग ‘ω’ है, और रैखिक गति का वेग ‘v’ है। गेंद में निहित गतिज ऊर्जा निम्नलिखित के बराबर होगी-
(A) mv2 (1+ k2/r2)
(B) mv2 / 2 (1+ k/r)
(C) mv2 / 2 (1+ k2/r2)
(D) mv2 / 2 (1+ r2/k2)
जहाँ, k = परिभ्रमण त्रिज्या, r = गेंद की त्रिज्या
हमारी वेबसाइट पर और भी बहुत से पेपर उपलब्ध हैं (सभी पेपर यहाँ देखें) साथ ही इस पेपर को सभी के साथ शेयर करना न भूलें ताकि सभी तक साल्व्ड पेपर पहुँच सकें।