UKPSC - अर्थ एवं संख्याधिकारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती 2018

UKPSC – अर्थ एवं संख्याधिकारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती 2018

UKPSC द्वारा उत्तराखण्ड शासन के अर्थ एवं संख्या विभाग (Economics & Statistics Department) के अन्तर्गत अर्थ एवं संख्याधिकारी (Economics  & Statistics officer) के 14 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट पर दिनाँक 30 अगस्त, 2018 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 19 सितम्बर, 2018 (बुधवार) है।

ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने के पूर्व अभ्यर्थी द्वारा आयोग की वेबसाईट पर One Time Registration (OTR) में पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है।

अर्थ एवं संख्याधिकारी परीक्षा-2018

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :— 30 अगस्त, 2018
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :— 19 सितम्बर 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :— 19 सितम्बर, 2018 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) (NetBanking/Debit Card/Credit Card/CSC Connect द्वारा)

रिक्तियों का विवरण :—

विभाग पदनाम कुल रिक्त पद श्रेणीवार विवरण
सामान्य उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति  उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति  उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग
 अर्थ एवं संख्या विभाग
(Economics & Statistics Department)
अर्थ एवं संख्याधिकारी
(Economics & Statistics officer)
14 10 01 01 02

 

पद का स्वरूप :—

राजपत्रित/अंशदायी पेंशनयुक्त।

वेतनमान :—

PB-3, रु0 15,600-39,100, ग्रेड पे रु0 5,400/-

शैक्षिक अर्हताएँ :—

  •  भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से सांख्यिकी/गणितीय सांख्यिकी गणित/व्यावहारिक अर्थशास्त्र/अर्थशास्त्र/वाणिज्य में अंकों के कुल योग में 55 प्रतिशत के साथ स्नातकोत्तर उपाधि;
    या
    सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से सांख्यिकीय में दो वर्ष का स्नातकोत्तर डिप्लोमा।
  •  ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी जिनका स्नातक स्तर पर समाजशास्त्र एक विषय के रुप में रहा हो।
  •  ऐसे अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी जिनके पास कम्प्यूटर विज्ञान या कम्प्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या उसके समकक्ष या उससे उच्च स्तर की उपाधि हो;

आवेदन शुल्क :—

  •  सामान्य श्रेणी — रुपये 185.40/-
  • उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग — रुपये 185.40/-
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति — रुपये 95.40/-
  • उत्तराखण्ड शारीरिक विकलांग (OA, OL, PB, PD) — रुपये 35.40/-

आधिकारिक विज्ञापन एवं पाठ्यक्रम — डाउनलोड करें
One Time Registration (OTR) से संबंधित दिशा-निर्देश हेतु यहां — क्लिक करें
One Time Registration (OTR) के माध्यम से Online Application Form हेतु यहां — क्लिक करें
विभाग की वेबसाइट — www.ukpsc.gov.in

उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन संख्याः A-1/ESO(DR)/E-1/2018 पर आधारित है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.