UKPSC Inter College-2018 Examination Schedule of IInd Phase: उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018’ के विज्ञापन संख्या : A-1/5-1/2018 दिनांक 04.09.2018 के सापेक्ष द्वितीय चरण में 07 विषयों (राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, भौतिक शास्त्र, वाणिज्य, कृषि शास्त्र एवं मनोविज्ञान) की स्क्रीनिंग परीक्षा दिनांक 16, 17 एवं 18 फरवरी, 2019 को निर्धारित है। द्वितीय चरण में सम्मिलित विषयों की स्क्रीनिंग परीक्षा के आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध है। प्रश्नगत परीक्षा का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने संबंधी सूचना पृथक से प्रकाशित की जायेगी।
Inter College-2018 Examination Schedule of IInd Phase
उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2018’ के द्वितीय चरण परीक्षा कार्यक्रम —
आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए — यहाँ क्लिक करें।
परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए — यहाँ क्लिक करें।
विभाग की वेबसाइट — http://www.ukpsc.gov.in