UKPSC समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) Exam – 2016 Result :
UKPSC Review Officer / Assistant Review Officer exam 2016 Result
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा दिनांक 09 व 10 सितम्बर, 2017 को आयोजित उत्तराखण्ड सचिवालय/लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी (Review Officer)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) मुख्य परीक्षा-2016 एवं दिनांक 17 दिसम्बर, 2018 से दिनांक 28 दिसम्बर, 2018 तक आयोजित कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक अर्हकारी परीक्षा एवं कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टंकण परीक्षा के आधार पर उत्तराखण्ड सचिवालय/लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2016 का चयन परिणाम दिनांकः 30 जनवरी, 2018 को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के लिए चयन परिणाम, मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक, कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान की प्रायोगिक अर्हकारी परीक्षा के प्राप्तांक, कम्प्यूटर पर हिन्दी/अंग्रेजी टंकण में अर्जित की-डिप्रेशन प्रति घण्ट की गति एवं विभागवार/पदयार कट-ऑफ मार्क्स की सूचना आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर प्रसारित की गयी है।
इस परीक्षा के एग्जाम पेपर के लिए — यहां क्लिक करें।
चयन परिणाम हेतु — यहां क्लिक करें।
आधिकारिक विज्ञप्ति हेतु — यहां क्लिक करें।
अभ्यर्थियों के मार्क्स हेतु — यहां क्लिक करें।
कट ऑफ़ मार्क्स हेतु — यहां क्लिक करें।
कम्प्यूटर मार्क्स हेतु — यहां क्लिक करें।
हिन्दी टंकण की-डिप्रेशन हेतु — यहां क्लिक करें।
अंग्रेजी टंकण की-डिप्रेशन हेतु — यहां क्लिक करें।
UKPSC Official website — http://www.ukpsc.gov.in