UKPSC अपर निजी सचिव के रिक्त 99 पदों पर सीधी भर्ती 2024 (UKPSC Additional Private Secretary Recruitment 2024) : उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत अपर निजी सचिव (Additional Private Secretary) के रिक्त 99 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या A-1/E-3/APS/DR/2024 दिनांक 18 जुलाई, 2024 प्रकाशित किया गया है। उक्त विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अर्हता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत पदों हेतु दिनांक 18 जुलाई, 2024 से दिनांक 07 अगस्त, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
Table of Contents
UKPSC अपर निजी सचिव (UKPSC Additional Private Secretary) के रिक्त 99 पदों पर सीधी भर्ती 2024
ऑनलाइन आवेदन की प्रमुख तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन के क्रम में प्रमुख तिथियां निम्नवत् है:-
1. विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि – 18 जुलाई, 2024
2. ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि – 07 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
3. शुल्क जमा करने के अंतिम तिथि – 07 अगस्त, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
4. ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन / परिवर्तन करने की तिथि – 12 अगस्त, 2024 से 21 अगस्त, 2024 (रात्रि 11.59.59 बजे) तक
इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर प्रसारित विस्तृत विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें।
आवेदन / परीक्षा शुल्क :
1. अनारक्षित – ₹222.30
2. उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – ₹222.30
3. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति – ₹102.30
4. उत्तराखण्ड आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – ₹222.30
5. शारीरिक दिव्यांग कोई शुल्क नहीं – ₹22.30
6. उत्तराखण्ड राज्य में संचालित स्वैच्छिक/ राजकीय गृहो में निवासरत अनाथ बच्चे कोई – शुल्क नहीं कोई
महत्वपूर्ण लिंक :
- UKPSC के पुराने प्रश्नपत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- पूर्ण विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए – यहाँ क्लिक करें
- UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट – https://psc.uk.gov.in/
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |
Gk