UKPSC द्वारा आयोजित ‘उत्तराखंड संयुक्त राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2007 (Uttarakhand Combined State Engineering Service Examination-2007)’ द्वारा ‘सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer)‘ की भर्ती हेतु हुए ‘सामान्य हिंदी (General Hindi)‘ एग्जाम पेपर सही उत्तरों के साथ निचे दिया गया है।
कुल प्रश्न – 100
पद – सहायक इंजीनियर (Assistant Engineer)
प्रश्नपत्र – सामान्य हिंदी
परीक्षा आयोजक – UKPSC (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग)
परीक्षा वर्ष – 2007
UKPSC Assistant Engineer previous year solved exam paper with answer key, Uttarakhand Combined State Engineering Service Examination-2007.
Assistant Engineer Solved Exam Paper – 2007
सामान्य हिंदी (General Hindi)
1. निम्नलिखित में ‘चाँद पर थूकना’ मुहावरे का अर्थ कौन सा है ?
(a) अच्छे व्यक्ति की निन्दा करना।
(b) अच्छा कार्य करना।
(c) मूर्खतापूर्ण व्यवहार।
(d) सामान्य के साथ असामान्य आचरण।
Show Answer
Hide Answer
2. निम्नलिखित में सही ‘कहावत’ कौन सी है ?
(a) फीकी दूकान ऊँचा पकवान
(b) फीका पकवान ऊँची दूकान
(c) ऊँची दूकान फीका पकवान
(d) फीकी दूकान फीका पकवान
Show Answer
Hide Answer
3. निम्नलिखित में श्रृंगार रस का स्थायी भाव कौन सा है ?
(a) भय
(b) रति
(c) शोक
(d) उत्साह
Show Answer
Hide Answer
4. संचारी भावों की संख्या कितनी मानी गई है ?
(a) 30
(b) 31
(c) 32
(d) 33
Show Answer
Hide Answer
5. ‘तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’ पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
(a) यमक
(b) अनुप्रास
(c) उपमा
(d) श्लेष
Show Answer
Hide Answer
6. ‘पीपर पात सरिस मन डोला’ में ‘पीपर पात’ क्या है?
(a) उपमान
(b) उपमेय
(c) वाचक
(d) साधारण धर्म
Show Answer
Hide Answer
7. ‘चौपाई’ कितनी मात्राओं का छंद है ?
(a) बारह
(b) चौदह
(c) सोलह
(d) चौबीस
Show Answer
Hide Answer
8. निम्नलिखित में ज्ञानमार्गी शाखा का कवि कौन है ?
(a) तुलसीदास
(b) सूरदास
(c) कबीरदास
(d) जायसी
Show Answer
Hide Answer
9. निम्नलिखित में भक्ति काल का कवि कौन सा नहीं है ?
(a) कबीरदास
(b) जायसी
(c) मीरा
(d) दिनकर
Show Answer
Hide Answer
10. निम्नलिखित में छायावादी कवि कौन सा नहीं है ?
(a) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(b) महादेवी वर्मा
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) बिहारी लाल
Show Answer
Hide Answer
11. निम्नलिखित में कौन सा कवि उत्तराखंड से संबंधित है ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) तुलसीदास
Show Answer
Hide Answer
12. जायसी किस शाखा के कवि है ?
(a) ज्ञानाश्रयी
(b) प्रयोगवादी
(c) प्रेममार्गी
(d) रामभक्ति
Show Answer
Hide Answer
13. निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रकवि माना जाता है ?
(a) रामकुमार वर्मा
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) अज्ञेय
(d) श्रीकांत वर्मा
Show Answer
Hide Answer
14. ‘चिंतामणि’ किसके निबंधों का संग्रह है?
(a) रामचन्द्र शुक्ल
(b) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(c) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(d) कुबेरनाथ राय
Show Answer
Hide Answer
15. ‘अंधेर नगरी’ किसकी रचना है ?
(a) मोहन राकेश
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सेठ गोविंद दास
(d) भारतेन्दु हरिश्चंद्र
Show Answer
Hide Answer
16. ‘रामचरितमानस’ में कितने कांड हैं ?
(a) पाँच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
Show Answer
Hide Answer
17. ‘गोदान’ किसकी रचना है ?
(a) प्रेमचंद
(b) भीष्म साहनी
(c) कमलेश्वर
(d) अमृतलाल नगर
Show Answer
Hide Answer
18. खड़ी बोली हिंदी का प्रथम महाकाव्य कौन सा है ?
(a) कामायनी
(b) उर्वशी
(c) प्रिय प्रवास
(d) पद्मावत
Show Answer
Hide Answer
19. ‘मैला आँचल’ किस विधा की रचना है ?
(a) नाटक
(b) संस्मरण
(c) उपन्यास
(d) आत्मकथा
Show Answer
Hide Answer
20. निम्नलिखित में ‘कामायनी’ के रचनाकार कौन है ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) महादेवी वर्मा
(d) जयशंकर प्रसाद
Show Answer
Hide Answer
thank you
बहुत आच्छा
Very good for UK exam pripretion
Thanx sir
Nice
Anavashyak ka sandhi vicched
download nhi honge kya sir ye sb paper