UKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2017 - 877 पदों पर भर्ती

UKPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा-2017 – 877 पदों पर भर्ती

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय, उत्तराखण्ड) परीक्षा-2017 हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application) आमंत्रित किये जाते हैं। केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है जिसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त 2017 है। 25 अगस्त 2017 तक पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर (समूह ‘क’) की पोस्ट के लिये आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय, उत्तराखण्ड) परीक्षा-2017

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय, उत्तराखण्ड) परीक्षा-2017 से जड़ी आवश्यक तिथियां –

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 04 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 04 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अगस्त 2017 (रात्रि 11:59 बजे तक)
इ-चालान का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 28 अगस्त 2017
इ-चालान द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 29 अगस्त 2017 (बैंक समयधावधि तक)
परीक्षा शुल्क नेट-बैंकिंग/डेबिट कार्ड द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि – 29 अगस्त 2017 (रात्रि 11:59 बजे तक)

असिस्टेंट प्रोफेसर के विज्ञापित पद के एक विषय हेतु एक ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा। अभ्यर्थी एक विषय हेतु एक से अधिक आवेदन कदापि न करें। अन्यथा अभ्यर्थी द्वारा संबंधित विषय हेतु आवेदित इस प्रकार प्राप्त समस्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे।

असिस्टेंट प्रोफेसर पद का वेतनमान –

रुपये 15,600 – 39,100 ग्रेड पे – रुपये 6000 /- , पद का स्वरूप – राजपत्रित, अस्थायी (अस्थायी पदों के आगे भी चलते रहने की सम्भावना है)/अंशदायी पेंशन युक्त।

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय, उत्तराखण्ड) पद पर रिक्तियों की कुल संख्या –

877 पदों पर राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां की जानी हैं।

क्र. सं. विषय अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जनजाति (ST) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) अनारक्षित (GEN) कुल पद
1 हिंदी 23 7 8 40 78
2 अंग्रेजी 27 5 18 27 77
3 संस्कृत 13 2 5 19 39
4 भूगोल 12 2 5 13 32
5 अर्थशास्त्र 23 4 13 12 52
6 राजनीति शास्त्र 19 5 18 36 78
7 समाज शास्त्र 13 2 10 28 53
8 इतिहास 8 2 11 23 44
9 गृह विज्ञान 5 1 3 5 14
10 चित्रकला 2 0 0 2 4
11 मनोविज्ञान 4 1 0 0 5
12 संगीत 3 0 2 2 7
13 सांख्यिकी 1 0 0 1 2
14 शिक्षा शास्त्र 6 1 4 16 27
15 शारीरिक शिक्षा 1 0 0 2 3
16 वाणिज्य 21 5 14 21 61
17
बी० एड० (प्राविधिक पाठ्यक्रम)
सामाजिक अध्ययन 1 0 1 1 3
हिंदी 1 1 1 1 4
अंग्रेजी 1 0 1 1 3
गणित 1 0 0 1 2
विज्ञान 1 0 0 2 3
18
रसायन विज्ञान
कार्बनिक रसायन 12 3 7 9 31
अकार्बनिक रसायन 6 1 3 5 15
भौतिक रसायन 6 1 2 4 13
19 भौतिक विज्ञान 21 2 8 22 53
20 जन्तु विज्ञान 18 4 12 13 74
21 वनस्पति विज्ञान 17 4 3 26 50
22 गणित 17 4 8 18 47
23 सैन्य विज्ञान 3 0 1 0 4
24 भूगर्भ विज्ञान 3 0 1 1 5
25 विधि 1 0 1 0 2
26 बैचलर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन 1 0 1 6 8
27 बैचलर इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन 1 0 0 2 3
28 बैचलर इन टूरिज्म स्टडीज / बी० टी० टी० एम० (टूरिज़्म एंड ट्रेवेल्स) 1 0 0 1 2
29 बी० एस० सी० गृह विज्ञान 1 0 0 1 2
30 बी० ए० (मास कॉम) 0 0 0 1 1
31 कम्प्यूटर विज्ञान 1 0 0 2 3
कुल योग 295 57 161 364 877

 

आयु सीमा –

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिये। (आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई 2017 है।) आयु सीमा में छूट हेतु आयोग (UKPSC) की वेबसाइट पर जायें।

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय, उत्तराखण्ड) परीक्षा-2017 का परीक्षा शुल्क –

  1. अनारक्षित (सामान्य) / उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित श्रेणी – शुल्क रुपये 150/- मात्र
  2. उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति / उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति / उत्तराखण्ड विकलांग (दिव्यांग) / उत्तराखंड पूर्व सैनिक – शुल्क रुपये 60/- मात्र

शैक्षिक एवं अधिमानी आर्हता –

असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय, उत्तराखण्ड) परीक्षा-2017 की शैक्षिक एवं अधिमानी आर्हताएं जानने के लिए आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें या आयोग की वेबसाइट पर जायें।

आधिकारिक अधिसूचना विज्ञप्ति – डाउनलोड करें
आधिकारिक विस्तृत अधिसूचना विज्ञप्ति – डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहाँ – क्लिक करें
आयोग की वेबसाइट – www.ukpsc.gov.in

उपरोक्त जानकारी आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति संख्या 60/03/डी०आर०/सेवा-02/डिग्री/2017-18 तथा 01/03/डी०आर०/सेवा-02/डिग्री/2017-18 पर आधारित है।

एक नजर इन साल्व्ड पेपर को भी देखें –

2 Comments

Sonal को प्रतिक्रिया दें जवाब रद्द करें

Your email address will not be published.