UKPSC Junior Assistant exam paper 5 March 2023 (Official Answer Key) : UKPSC Junior Assistant exam paper 5 March 2023 with Answer Key. UKPSC Junior Assistant exam paper held on 05/03/2023 in Uttarakhand state with Answer Key available.
Exam Name : UKPSC Junior Assistant exam paper 2023
Exam Post : Junior Assistant (कनिष्ठ सहायक)
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date : 05/03/2023
For Official Answer Key – Click Here
UKPSC Junior Assistant exam paper – 5 March 2023 (Official Answer Key)
1. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में कंप्यूटर से किसी फाइल को स्थायी रूप से हटाने के लिए निम्न में से कौन सी कुंजी दबानी चाहिए ?
(a) Ctrl + Delete
(b) Alt + Delete
(c) Delete + Delete
(d) Shift + Delete
Show Answer
Hide Answer
2.निम्नलिखित में से किस शासक को ‘शकारी’ कहा जाता था ?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) कनिष्क
Show Answer
Hide Answer
3. समुद्रगुप्त दीवाने खालिसा द्वारा अस्थायी रूप से प्रशासित जागीर भूमि को क्या कहा जाता था
(a) पेशकश
(b) पाएबाकी
(c) मदद-ए-माश
(d) गुराब
Show Answer
Hide Answer
4. ‘सूर्य अस्त’ नियम किस भूमि राजस्व व्यवस्था से संबन्धित था ?
(a) रैयतवारी व्यवस्था
(b) महलवारी व्यवस्था
(c) इजारादारी व्यवस्था
(d) स्थायी व्यवस्था
Show Answer
Hide Answer
5. “एक धर्म, एक जाति, मानवता का एक ईश्वर” का नारा किसने दिया ?
(a) नारायण गुरु
(b) ज्योतिबा फूले
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) मोहनदास करमचंद गांधी
Show Answer
Hide Answer
6. मराठों ने गुरिल्ला रणनीति किससे सीखी ?
(a) महाबत खाँ
(b) मानसिंह
(c) मलिक अम्बर
(d) उपरोक्त कोई भी नहीं
Show Answer
Hide Answer
7. भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन के संदर्भ में कोमागाता मारू क्या था ?
(a) जापानी जहाज़
(b) गुप्त क्रांतिकारी समूह
(c) प्रतिबंधित राजनीतिक संगठन
(d) समाचार-पत्र
Show Answer
Hide Answer
8. भारत में वित्तीय विकेन्द्रीकरण की दिशा में सर्वप्रथम महत्त्वपूर्ण कदम उठाने का श्रेय किसको जाता है ?
(a) लॉर्ड झविन
(b) विलियम बैंटिंक
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड मेयो
Show Answer
Hide Answer
9. निम्न में से कौन सा एक मौलिक अधिकार भारत की भूमि पर सभी व्यक्तियों के लिए चाहे नागरिक हो या विदेशी, उपलब्ध है ?
(a) केवल धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म-स्थान के आधार पर भेदभाव से रक्षा
(b) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता
(c) अल्पसंख्यकों के सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Show Answer
Hide Answer
10. नीति आयोग का गठन कब हुआ ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
Show Answer
Hide Answer
11. भारत में जनता के धन का संरक्षक कौन है ?
(a) भारतीय संसद
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) भारत का उच्चतम न्यायालय
Show Answer
Hide Answer
12. जिला परिषद की विशेष बैठक बुलाने के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?
(a) कुल सदस्यों के 1/2
(b) कुल सदस्यों के 1/3
(c) कुल सदस्यों के 1/4
(d) कुल सदस्यों के 1/5
Show Answer
Hide Answer
13. एक कंप्यूटर जिसकी मेमोरी क्षमता 256 M Bytes है, वो अधिकतम _____ bytes को स्टोर कर सकता है।-
(a) 256 × 1024 × 1024
(b) 256 × 106 × 8
(c) 8 × 256 × 256
(d) 1024 × 256
Show Answer
Hide Answer
14. किस वर्ष भारत के उच्चतम न्यायालय ने ट्रांसजेन्डर को तीसरे लिंग के रूप में मानने के लिए निर्णय पारित किया है ?
(a) 2012
(b) 2014
(c) 2016
(d) 2019
Show Answer
Hide Answer
15. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किसमें ईसाइयों की जनसंख्या सबसे कम है ?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) बिहार
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
16. सियाचिन हिमनद के निम्नलिखित दरों में से कौन सा भारत में नहीं है ?
(a) ग्योंगला
(b) गैशरब्रम
(c) साल्टोरो
(d) विलाकोण्डाला
Show Answer
Hide Answer
17. निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में भारत ने “थालवेग सिद्धान्त” का आह्वान किया ?
(a) करी क्रीक
(b) कझार क्रीक
(c) सर क्रीक
(d) सर डेविस
Show Answer
Hide Answer
18. निम्नलिखित में से कौन एक उत्तम प्रकार का लौह अयस्क है ?
(a) सिडेराइट
(b) लाइमोनाइट
(c) मैग्नेटाइट
(d) हेमाटाइट
Show Answer
Hide Answer
19. जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में अनुसूचित जाति की जनसंख्या का सबसे अधिक प्रतिशत है ?
(a) हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
20. राजीव गाँधी राष्ट्रीय भूजल प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान स्थित है :
(a) भोपाल में
(b) लखनऊ में
(c) रायपुर में
(d) देहरादून में
Show Answer
Hide Answer
Thanks
Baut khub