UKPSC Junior Assistant exam paper 5 March 2023 (Answer Key)

UKPSC Junior Assistant exam paper 5 March 2023 (Official Answer Key)

61. व्यक्तियों के एक कैंप में 42 दिनों का भोजन उपलब्ध था। 10 दिन पश्चात 300 व्यक्ति कैंप में बढ गये जिस कारण भोजन केवल 24 दिन में समाप्त हो गया। मूलतः कैम्प में व्यक्तियों की संख्या क्या थी ?

(a) 100
(b) 375
(c) 900
(d) 500

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. 2020-21 में, भारत के बहुआयामी निर्धनता सूचकांक 2021 में उत्तराखण्ड राज्य का क्या रैंक था ?
(a) 3
(b) 5
(c) 15
(d) 26

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. बल्ब में सामान्यतः कौन सी गैसें भरी जाती है ?
(a) ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन और आर्गन
(c) हीलियम और हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन और आर्गन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. अग्निशामक का मुख्य घटक है :
(a) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) सोडियम हाइड्रोजन सल्फेट
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) सोडियम सल्फेट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. सामान्यतः मार्श गैस को कहा जाता है :
(a) मीथेन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) कार्बन मोनोक्साइड

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

66. पर्यावरण के संरक्षण तथा सुधार हेतु “पर्यावरण संरक्षण अधिनियम” पारित किया गया

(a) 1982 में
(b) 1989 में
(c) 1983 में
(d) 1986 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. विद्युत धारा को उत्पन्न करने वाले यंत्र को कहते हैं:
(a) गैल्वेनोमीटर
(b) मोटर
(c) ऐमीटर
(d) जेनेरेटर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. मैंग्रोव होते हैं:
(a) नमक सहिष्णु
(b) शर्करा सहिष्णु
(c) सीमेंट सहिष्णु
(d) नाइट्रोजन सहिष्णु

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. जैव विविधता अधिनियम बनाया गया :
(a) 2000 में
(b) 1998 में
(c) 2006 में
(d) 2002 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. निम्न में से कौन, गाय की विदेशी नस्ल है ?
(a) लाल सिन्धी
(b) साहीवाल
(c) मुर्राह
(d) जरसी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

71. TCP/IP रेफरेन्स मॉडल की चार (4) परतें हैं:
(a) एप्लीकेशन, होस्ट टू होस्ट ट्रान्सपोर्ट, इन्टरनेट एवं नेटवर्क एक्सेस
(b) ट्रान्सपोर्ट, कन्ट्रोल, इन्टरनेट एवं एप्लीकेशन
(c) होस्ट, सर्विस, इन्टरनेट एवं ट्रान्सपोर्ट
(d) एप्लीकेशन, होस्ट, सर्विस एवं इन्टरनेट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72.___ एक प्रकार का रजिस्टर है जो कंप्यूटर द्वारा निष्पादित की जाने वाली अगली इन्स्ट्रक्शन के पते को स्टोर करता है।
(a) बफर रजिस्टर
(b) प्रोग्राम काउंटर
(c) इन्स्ट्रक्शन काउंटर
(d) नेक्स्ट रजिस्टर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. डेटा / इन्स्ट्रक्शन की खोज करते समय निम्न में से कौन सी मेमोरी CPU द्वारा सबसे पहले रेफर की जाती है ?
(a) मेन मेमोरी
(b) कैश मेमोरी
(c) सी डी रोम
(d) हार्ड डिस्क

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. जब कंप्यूटर ON किया जाता है तो सबसे पहले किस कार्य को संपन्न करता है ?
(a) POST
(b) GHOST
(c) HOST
(d) HOTS

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. किन विटामिनों की मात्रा मुर्गियों के भोजन में अधिक रखी जाती है ?
(a) विटामिन ए और विटामिन सी
(b) विटामिन ए और विटामिन के
(c) विटामिन बी और विटामिन सी
(d) विटामिन सी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

खण्ड – 2
सामान्य हिन्दी

76. इनमें से ‘कृत्’ प्रत्यय से बना शब्द है :
(a) कौरव
(b) मिठास
(c) होनहार
(d) धनवान्

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

77. ‘वासुदेव’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है :
(a) अ
(b) एव
(c) अव
(d) इव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. ‘साँप मरे, न लाठी टूटे’ इस लोकोक्ति का उपयुक्त अर्थ है :
(a) कोई कार्य न होना ।
(b) दोनों कार्य सम्पन्न हो जाना ।
(c) कपटपूर्ण व्यवहार करना ।
(d) बिना हानि के कार्यपूर्ति होना ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. इनमें से किस शब्द में “निर्” उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(a) निराला
(b) निरुत्साह
(c) निरीह
(d) निराहार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. ‘लोकतन्त्र’ शब्द का विलोम शब्द है:
(a) ‘गणतन्त्र’
(b) ‘राजतन्त्र’
(c) ‘प्रजातन्त्र’
(d) ‘जनतन्त्र’

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

3 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.