UKPSC Lab Assistant, Forensic Science Laboratory (Group-C) Exam 2024 Admit Card – UKPSC द्वारा विज्ञापन संख्या – A-1/DR/S-3/2023-24, दिनांक 28 जून, 2023 द्वारा विज्ञापित प्रयोगशाला सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह ‘ग’) परीक्षा-2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार – objective type) का आयोजन दिनांक 26 मई, 2024 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के 13 नगरों के 27 परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा।
UKPSC Lab Assistant, Forensic Science Laboratory (Group-C) Exam 2024 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश – पत्र (Admit Card) दिनांक 11 मई, 2024 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के पुराने प्रश्नपत्र देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Visit Official Website – psc.uk.gov.in