81. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड के ‘डोला-पालकी’ आंदोलन से संबंधित हैं ?
(A) विजय जड़धारी
(B) श्री देव सुमन
(C) हरि प्रसाद टम्टा
(D) जयानन्द भारती
Show Answer
Hide Answer
82. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित में से किस तहसील ने 2001 से 2011 के दौरान दशकीय ऋणात्मक जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक दर्ज की ? .
(A) थलीसैण
(B) भिकियासैण
(C) सतपुली
(D) धूमाकोट
Show Answer
Hide Answer
83. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है ?
(A) कफनी ग्लेशियर – बागेश्वर
(B) रालम ग्लेशियर – पिथौरागढ
(C) नामिक ग्लेशियर – बागेश्वर
(D) खतलिंग ग्लेशियर – टिहरी गढ़वाल
Show Answer
Hide Answer
84. कुणिन्द मुद्राएँ प्राप्त हुई:
(A) थत्यूड (टिहरी गढ़वाल)
(B) देवढुंगा (उत्तरकाशी)
(C) कत्यूर घाटी (कुमाऊँ)
(D) इन सभी स्थलों में
Show Answer
Hide Answer
85. निम्न में से कौन ‘मैती आंदोलन’ के जनक हैं ?
(A) कल्याण सिंह रावत
(C) गौरा देवी
(B) सुंदरलाल बहुगुणा
(D) चण्डीप्रसाद भट्ट
Show Answer
Hide Answer
86. उत्तराखण्ड में ‘देव भूमि सॉफ्टवेयर’ संबंधित है
(A) सिंचाई से
(B) जैव प्रौद्योगिकी से
(C) भू-अभिलेखों से
(D) इनमें से कोई नही
Show Answer
Hide Answer
87. उत्तराखण्ड के किस जनपद में ‘धौली गंगाजल किस जनपद में ‘धौली गंगा जल विद्युत परियोजना” स्थित है ?
(A) चम्पावत
(B) रुद्रप्रयाग
(C) टिहरी
(D) पिथौरागढ़
Show Answer
Hide Answer
88. उत्तराखण्ड की निम्नलिखित महिलाओं में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रथम महिला कौन है ?
(A) गीता मनराल
(B) रीना धर्मस्कतु
(C) मधुमिता बिष्ट
(D) हंसा मनराल
Show Answer
Hide Answer
89. किस गढ़वाल नरेश ने गुरु रामराय को आश्रय प्रदान किया ?
(A) बलभद्र शाह
(B) फतेपति शाह
(C) महीपत शाह
(D) मान शाह
Show Answer
Hide Answer
90. चन्द वंश के शासन काल में ‘सीरती’ था :
(A) आभूषण
(B) त्यौहार
(C) हथियार
(D) भूमिकर
Show Answer
Hide Answer
91. श्री देव सुमन का बलिदान दिवस मनाया जाता है कि
(A) 23 जुलाई
(B) 24 जुलाई
(C) 25 जुलाई
(D) 26 जुलाई
Show Answer
Hide Answer
92. राइफलमैन गबर सिंह नेगी को किस युद्ध के लिए विक्टोरिया क्रॉस (मरणोपरान्त) प्रदान किया गया था ?
(A) ला बेसी
(B) न्यूवे चैपल
(C) कोटकाई (वजीरिस्तान)
(D) फेस्टुबर्ट
Show Answer
Hide Answer
93. मई 1938 ई. में श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित राजनैतिक सम्मेलन में किसने भाग लिया ?
(A) श्री देव सुमन
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
(D) इन सभी ने
Show Answer
Hide Answer
94. अनासक्ति आश्रम (कौसानी) सम्बन्धित है
(A) जवाहरलाल नेहरू से
(C) मोतीलाल नेहरू से
(B) गोविंद बल्लभ पंत से
(D) महात्मा गाँधी से
Show Answer
Hide Answer
95. ‘मरोज’ क्या है ?
(A) एक हथियार
(B) एक सिक्का
(C) एक जनजातीय त्यौहार
(D) मापने की इकाई
Show Answer
Hide Answer
96. नायक समाज में सुधार हेतु किस वर्ष ‘नायक बालिका रक्षा’ कानून पारित किया गया ?
(A) 1926 ई.
(B) 1927 ई.
(C) 1928 ई.
(D) 1929 ई.
Show Answer
Hide Answer
97. 1917 इ. 1000 कमाऊं परिषद् के पहले अल्मोड़ा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) हर गोविन्द पंत
(B) बद्रीदत्त पाण्डे
(C) जय दत्त जोशी
(D) गोविन्द बल्लभ पंत
Show Answer
Hide Answer
98. यूनेस्को द्वारा लोक उत्सव ‘रम्माण’ को विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर में सम्मिलित किया गया है। यह उत्सव किस जनपद से सम्बन्धित है ?
(A) उत्तरकाशी
(B) चंपावत
(C) अम्लोड़ा
(D) चमोली
Show Answer
Hide Answer
99. ‘खुमरी पंचायत’ किस जनजाति से संबंधित है ?
(A) जौनसारी
(B) थारू
(C) राजी
(D) भोटिया
Show Answer
Hide Answer
100. 1922 ई. में बैरिस्टर मुकन्दी लाल ने तुर्की के युवा तुर्क आंदोलन से प्रभावित होकर किस मासिक समाचार-पत्र का प्रकाशन किया था ?
(A) पुरुषार्थ
(B) गढ़देश
(C) विशाल कीर्ति
(D) तरुण कुमाऊँ
Show Answer
Hide Answer