UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 12 February 2023 (Answer Key)

UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 12 February 2023 (Official Answer Key)

UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 12 February 2023 (Official Answer Key) – Re Exam : UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 12 February 2023 (Official Answer Key). UKPSC Patwari / Lekhpal (पटवारी/ लेखपाल) Exam exam paper held on 12/02/2023  in Uttarakhand state with Answer Key available. Earlier, the Patwari-Lekhpal recruitment exam was held on January 8, but after the paper was leaked, the commission decided to re-exam on February 12 after canceling the exam. Answers is based on Provisional Answer Key issued by UKPSC on 20 February 2023.

Exam Name : UKPSC Patwari / Lekhpal exam paper 2023
Exam Post : Patwari / Lekhpal (पटवारी/ लेखपाल)
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date :  12/02/2023
Total Question : 100
Provisional Answer Key issued by UKPSC – Download PDF

UKPSC Patwari / Lekhpal exam paper 2023 Re Exam – (Provisional Answer Key issued by UKPSC)

भाग – 1
सामान्य हिन्दी

1. ‘बह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है ।’
वाक्य में ‘से’ किस कारक का चिह्न है ?

(a) अपादान कारक
(b) करण कारक
(c) संबंध कारक
(d) संप्रदान कारक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2. ‘उलटे बाँस बरेली को’ – लोकोक्ति का सही अर्थ है –
(a) कठिन कार्य करना
(b) महत्त्वपूर्ण कार्य करना
(c) विपरीत कार्य करना
(d) दृढ़ निश्चय करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

3. इनमें से देवनागरी लिपि में लिखी जानेवाली भाषा है –
(a) पंजाबी
(b) गुजराती
(c) मराठी
(d) असमिया

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

4. इनमें से ‘चंद्रमा’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) ‘राकेश’
(b) ‘मयंक’
(c) ‘सोम’
(d) ‘अर्क’

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

5. ‘अन्वीक्षण’ शब्द में सन्धि है :

(a) यण सन्धि
(b) गुण सन्धि
(c) दीर्घ सन्धि
(d) वृद्धि सन्धि

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

6. वर्तनी की दृष्टि से इनमें से शुद्ध शब्द है –
(a) कवयत्री
(b) कवियित्री
(c) कवयित्री
(d) कवियत्री

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

7. इनमें से कौन जनसंचार का दृश्य-श्रव्य माध्यम है ?
(a) रेडियो
(b) पोस्टर
(c) वीडियो कैसेट
(d) ऑडियो कैसेट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

8. हिंदी का पहला साप्ताहिक समाचार-पत्र था :
(a) ‘मर्यादा’
(b) ‘प्रजामित्र’
(c) ‘लोक रक्षक’
(d) ‘उदंत मार्तंड’

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

9. ‘अजातशत्रु’ का अर्थ है –
(a) जिसका कोई शत्रु न हो ।
(c) जो शत्रुओं से न डरता हो ।
(b) जिसमें शत्रुओं को हराने का साहस हो ।
(d) जिसके सामने शत्रु न आ सके ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

10. महादेवी वर्मा की रचना नहीं है –
(a) ‘श्रृंखला की कड़ियाँ’
(b) ‘अतीत के चलचित्र’
(c) ‘साहित्य का श्रेय और प्रेय’
(d) ‘स्मृति की रेखाएँ’

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

11. संयुक्त व्यंजन ‘ज्ञ’ की संरचना है –
(a) ग् + य के योग से
(b) ञ् + य के योग से
(c) ज् + ञ के योग से
(d) ग् + ञ के योग से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

12. इनमें से संयुक्त स्वर है –
(a) आ
(b) ऋ
(c) ए
(d) इ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. इनमें से सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की रचना है –
(a) ‘जनता का आदमी’
(b) ‘उषा’
(c) ‘बादल राग’
(d) ‘सहर्ष स्वीकारा है’

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

14. इनमें से ‘तलब’ शब्द का अर्थ नहीं है :
(a) चाह
(b) आवेश
(c) बुलावा
(d) वेतन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

15. इनमें से ‘सोना’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(a) ‘हाटक’
(b) जातरूप
(c) तामरस
(d) अर्णव

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

16. ‘हरिया हरक्युलीज की हैरानी’ उपन्यास के लेखक हैं :
(a) मनोहरश्याम जोशी
(b) हरिशंकर परसाई
(c) शेखर जोशी
(d) शैलेश मटियानी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

17. सरकारी पत्रों में इनमें से किसकी गणना नहीं होती है ?
(a) परिपत्र की
(b) सूचीपत्र की
(c) अधिसूचना की
(d) अनुस्मारक की

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

18. हिंदी का पार्श्विक व्यंजन है –
(a) र
(b) ल
(c) य
(d) च

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

19. काव्यकृति ‘आवाज भी एक जगह है’ के रचयिता हैं :
(a) राजेश जोशी
(b) शेखर जोशी
(c) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’
(d) मंगलेश डबराल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

20. इनमें से ‘कुमाऊँनी’ बोली की उपबोली है
(a) सलानी
(b) खसपरजिया
(c) नगपुरिया
(d) लोहब्या

Show Answer

Answer – B

Hide Answer