UKPSC PCS(J) Mains 2018

उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) मुख्य परीक्षा-2018

UKPSC PCS(J) Mains 2018 : UKPSC PCS(J) Mains 2018 – Uttarakhand Judicial Service Civil Judge (J.D.) Pre Examination-2018 Notification. UKPSC द्वारा उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) मुख्य परीक्षा 2018 की विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है।

26 मई, 2019 को आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा (PCS J Pre 2018 – उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जू0डि0) परीक्षा-2018) में सफल घोषित अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क जमा कराते हुए, ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित समस्त शैक्षणिक/आरक्षण संबंधी अभिलेख मंगाये जा रहे हैं। इस हेतु अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिये गये लिंक का प्रयोग करते हुए मुख्य परीक्षा हेतु, निर्धारित अंतिम तिथि 01 अगस्त, 2019 तक परीक्षा शुल्क जमा करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  1. मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card के माध्यम से जमा करने तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रारम्भ तिथि – 17 जुलाई, 2019
  2. मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card/Credit Card के माध्यम से जमा करने तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि – 01 अगस्त, 2019
  3. ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट (समस्त संलग्नकों सहित) आयोग में जमा करने की अंतिम तिथि – 08 अगस्त, 2019

मुख्य परीक्षा हेतु अर्ह अभ्यर्थी प्रारम्भिक परीक्षा के पूर्व भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करते हुए, प्रिंटआउट के साथ, अपने दावों के समर्थन में समस्त शैक्षणिक/आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, दिनांक 08 अगस्त, 2019 की सायं 6.00 बजे तक (कार्य दिवस सोमवार से शुक्रवार) सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, आयोग भवन, हरिद्वार के कार्यालय में डाक द्वारा अथवा अन्य किसी भी माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करें :

(i) हाईस्कूल प्रमाण-पत्र एवं अंक तालिका।
(ii) इण्टरमीडिएट प्रमाण-पत्र एवं अंक तालिका ।
(iii) विधि स्नातक उपाधि एवं अंक तालिका (समस्त वर्षों/सेमेस्टर की)।
(iv) आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी। (यदि लागू हो)।
(v) स्थायी निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी। (यदि लागू हो)
(vi) यदि अभ्यर्थी सेवायोजित हैं, तो सेवा नियोजक द्वारा प्रदत्त विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र।
(vii) यदि अभ्यर्थी पूर्व सैनिक हैं, तो डिस्चार्ज सर्टिफिकेट की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें।
(viii) यदि अभ्यर्थी के नाम / पिता के नाम में विभिन्न प्रमाण-पत्रों में साम्य न हो उक्त के संबंध में शपथ पत्र।
(ix) ऐसे अभ्यर्थी जिनका उत्तराखण्ड राज्य की सेवाओं हेतु जारी अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र दिनांक 26 फरवरी, 2016 से पूर्व का हो, उन्हें नवीनतम अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र के साथ संबंधित तहसील से इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा कि वे प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक उत्तराखण्ड राज्य की सेवाओं हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के अन्तर्गत आच्छादित थे।
(x) विज्ञप्ति दिनांक 19 मार्च, 2019 के क्रम में जिन अभ्यर्थियों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अन्तर्गत आवेदन किया गया है अथवा उक्त श्रेणी का दावा किया गया है, उक्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा किये गये दावे के समर्थन में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी से संबंधित होने का प्रमाण पत्र ।

मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क

  • सामान्य/ आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग – रू0 285.40
  • उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग – रू0 285.40
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पूर्व सैनिक – रू0 135.40

अभ्यर्थी आयोग को प्रेषित आवेदन पत्र के लिफाफे पर “PCS(J) Mains-2018” एवं अनुक्रमांक का अंकन अवश्य करें।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क अंतिम तिथि 01 अगस्त, 2019 तक जमा नहीं किया जायेगा या ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट (समस्त संलग्नकों सहित) दिनांक 08 अगस्त, 2019 की सायं 6:00 बजे तक आयोग कार्यालय, में जमा नहीं कराया जाएगा, उन्हें आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा हेतु अनर्ह घोषित कर दिया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए पूर्ण विज्ञप्ति पढ़ें  —

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.