UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key): UKPSC RO/ARO Mains General Studies exam paper 26 October 2024 with Answer key available here, this exam paper conducted at various exam centers of Uttarakhand state. This is an official answer key issued on 8 November 2024 by UKPSC, that might help you assess your performance on this exam. This UKPSC RO/ARO (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) Mains question paper 2024 is also important to check for the preparation of the upcoming exams.
Exam Name : UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 2024
Subject : General Studies
Exam for Post : RO/ARO (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी)
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date : 26/10/2024
Total Question : 200
Paper Set : Set C
Answer is based on Official Answer key issued by UKPSC on 8 November 2024.
UKPSC RO/ARO Mains GS (General Studies) Exam Paper – 26/10/2024 (Answer Key)
1. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद उत्तराखण्ड में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन प्रावधान करता है ?
(a) अनुच्छेद 324
(b) अनुच्छेद 329
(c) अनुच्छेद 243 ट
(d) अनुच्छेद 367
Show Answer
Hide Answer
2. उत्तराखण्ड विधानसभा के निम्नलिखित अध्यक्षों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए
1. हरबंस कपूर
2. गोविंद सिंह कुंजवाल
3. यशपाल आर्य
4. प्रेमचंद अग्रवाल
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 1, 2, 4
(4) 4, 1, 2, 3
Show Answer
Hide Answer
3. उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण कब प्रदान किया गया ?
(a) फरवरी 2007
(b) मार्च 2008
(c) अप्रैल 2009
(d) मई 2010
Show Answer
Hide Answer
4. उत्तराखण्ड के प्रथम लोकायुक्त कौन थे ?
(a) न्यायमूर्ति एम. एम. घिल्डियाल
(b) न्यायमूर्ति अशोक देसाई
(c) न्यायमूर्ति एस. एच. ए. रजा
(d) न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
Show Answer
Hide Answer
5. पहाड़ी क्षेत्रों में पलायन की समस्या के हर पहलू की जाँच के लिए उत्तराखण्ड की सरकार ने कब ग्रामीण विकास और विस्थापन आयोग की स्थापना की ?
(a) जुलाई 2017
(b) अगस्त 2017
(c) सितम्बर 2017
(d) अक्टूबर 2017
Show Answer
Hide Answer
6. उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम कब बना ?
(a) 2011
(b) 2012
(c) 2013
(d) 2014
Show Answer
Hide Answer
7. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए निम्नलिखित में से कौन सी सीटें आरक्षित हैं ?
(a) चकराता एवं नानकमत्ता
(b) पुरोला एवं मुनस्यारी
(c) घनसाली एवं विकासनगर
(d) मुनस्यारी और विकासनगर
Show Answer
Hide Answer
8. उत्तराखण्ड मानवाधिकार अस्तित्व में कब आया ?
(a) 13 मई, 2013
(b) 13 जून, 2013
(c) 13 जुलाई, 2013
(d) 13 अगस्त, 2013
Show Answer
Hide Answer
9. वर्ष 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट से उत्तराखण्ड के कौन से पूर्व मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए ?
(a) रमेश पोखरियाल
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(d) भुवन चंद्र खंडूरी
Show Answer
Hide Answer
10. निम्नलिखित में से क्या उत्तराखण्ड सरकार की ई-गवर्नेन्स की पहल के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है ?
(a) संस्कार पोर्टल
(b) गतिशक्ति पोर्टल
(c) दर्पण पोर्टल
(d) उन्नति पोर्टल
Show Answer
Hide Answer