91. मनुष्य का पश्च मस्तिष्क बना होता है।
(a) 2 केन्द्रों से
(b) 3 केन्द्रों से
(c) 4 केन्द्रों से
(d) 6 केन्द्रों से
Show Answer
Hide Answer
92. ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आई यू सी एन) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) ग्लेंड, स्विट्जरलैंड में
(b) नैरोबी, केन्या में
(c) रोम, इटली में
(d) नई दिल्ली, भारत में
Show Answer
Hide Answer
93. सूची-I और सूची -II का सुमेल कीजिए और सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I
सूची-II
I. राखीगढ़ी
A. गुजरात
II. धौलावीरा
B. राजस्थान
III. कालीबंगा
C. हरियाणा
IV. आलमगीरपुर
D. उत्तर प्रदेश
I, II, III, IV
(a) B, C, D, A
(b) C, A, B, D
(c) B, D, C, A
(d) C, A, D, B
Show Answer
Hide Answer
94. (A) अभिलेखीय और पुरालेखीय अध्ययन के आधार पर इस बात का संकेत मिलता है कि हड़प्पाई लिपि सिर्फ प्रतीक नहीं था। यह दोनों चित्रात्मक और चित्राक्षर था ।
(B) इसलिए हड़प्पाई लिपि आगे चलकर शब्दाक्षर के रूप में माना गया ।
(a) कथन (A) सही है, लेकिन कथन (B) गलत है।
(b) कथन (A) गलत है, लेकिन कथन (B) सही है।
(c) कथन (A) सही है, लेकिन कथन (B) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(d) कथन (A) एवं कधन (B) दोनों सही हैं और कथन (B) कथन (A) की सही व्याख्या भी है।
Show Answer
Hide Answer
95. निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में 16 बड़े क्षेत्रीय राजव्यवस्था (16 महाजनपद) सूचीबद्ध हैं ?
(a) दीघनिकाय
(b) मज्झमनिकाय
(c) अंगुत्तरनिका
(d) खुदकनिकाय
Show Answer
Hide Answer
96. निम्नलिखित में से कौन से प्राचीन भारतीय ग्रंथ नाटककार भास द्वारा रचित हैं ?
I. पंचरात्र, II. दूतवाक्य, III. मुद्राराक्षस, IV. स्वप्नवासवदत्तम
(a) केवल I एवं II
(b) केवल 1, II एवं III
(c) केवल II एवं IV
(d) केवल I, II एवं IV
Show Answer
Hide Answer
97. निम्नलिखित में से कौन जैनधर्म के त्रिरत्न का भाग है ?
I. सम्यक दर्शन, II. सम्यक ज्ञान, III. सम्यक चरित्र, IV. सम्यक वाणी
(a) केवल I, II एवं III
(b) केवल I, II एवं IV
(c) केवल II, III एवं IV
(d) सभी I, II, III एवं IV
Show Answer
Hide Answer
98. निम्नलिखित में से किस मुगलकालीन ग्रंथ में सूती कपड़ों की छपाई की तकनीक का विस्तृत विवरण मिलता है ?
(a) किताबुल-हिन्द
(b) मीरात-ए-अहमदी
(c) नुस्खा-खुत्स्तुल-मुजारेंबात
(d) जवाबित-ए-आलमगीरी
Show Answer
Hide Answer
99. संगीत पर संस्कृत ग्रन्थ ‘संगीतरत्नाकर’ के लेखक कौन हैं ?
(a) मानसिंह
(b) सारंगदेव
(c) चरणदास
(d) तानसेन
Show Answer
Hide Answer
100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म का सही मिलान है ?
I. आर्य आक्रमण का सिद्धांत – मार्टीमर व्हीलर
II. मेसोपोटामिया के साथ व्यापार में गिरावट – शिरीन रत्नाकर
III. शुष्क पर्यावरण का आगमन – गुरदीप सिंह
IV. बाढ़ का सिद्धांत – बी. बी. लाल
(a) केवल I एवं II
(b) केवल II एवं III
(c) केवल I II एवं III
(d) सभी I, II, III एवं IV
Show Answer
Hide Answer