101. प्रसिद्ध चित्रकार सैय्यद अली और अब्दुस समद को किस मुगल शासक ने संरक्षण दिया था ?
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीर
(d) औरंगज़ेब
Show Answer
Hide Answer
102. गांधीजी के आदेश पर सरोजिनी नायड के नेतृत्व में गुजरात के धरासणा नामक स्थान पर नमक डिपो पर धरना देने वालों में उत्तराखण्ड से एकमात्र व्यक्ति कौन थे ?
(a) भैरवदत्त जोशी
(b) बीर खड़क बहादुर
(c) ज्योतिराम काण्डपाल
(d) गोविन्द बल्लभ पन्त
Show Answer
Hide Answer
103. कुमाऊँ में धान की रोपाई के साथ किस लोकगीत का सम्बंध है ?
(a) झोड़ा
(b) भगनौल
(c) न्योली
(d) हुड़किया बौल
Show Answer
Hide Answer
104. निम्नांकित में से कौन पंच केदारों में शामिल नहीं है
(a) तुंगनाथ
(b) बागनाथ
(c) रुद्रनाथ
(d) मद्महेश्वर
Show Answer
Hide Answer
105. गोपेश्वर त्रिशूल अभिलेख में किस शासक का नाम उल्लिखित है ?
(a) त्रिलोकचंद
(b) थोरचंद
(c) ज्ञानचंद
(d) अशोक चल्ल
Show Answer
Hide Answer
106. ‘छोपती’ नृत्य परपरा उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र से संबंधित है ?
(a) रवाई जौनपुर
(b) दारमा
(c) चौदांस
(d) काली कुमाऊँ
Show Answer
Hide Answer
107. निम्नांकित में से कौन-सा वाद्य यंत्र बांसुरी की तरह बजाया जाता है ?
(a) मोछंग
(b) रणसिंघा
(c) अल्गोजा
(d) बिणाई
Show Answer
Hide Answer
108. निम्नांकित में से कौन सा मंदिर जोशीमठ के निकट अनीमठ गाँव में स्थित है ?
(a) वृद्ध बद्री
(b) ध्यान बद्री
(c) योग बद्री
(d) आदि बद्री
Show Answer
Hide Answer
109. उत्तराखण्ड के किस मेले में मछली मारने की प्रथा प्रचलित है ?
(a) मौण
(b) नंदा देवी
(c) चैत
(d) जौलजीबी
Show Answer
Hide Answer
110. ‘गढ़राजवंश काव्य’ का रचयिता कौन था ?
(a) लोकरत्न पंत ‘गुमानी’
(b) गौरीदत्त पाण्डे ‘गौर्दा’
(c) श्याम शाह
(d) मौलाराम
Show Answer
Hide Answer