UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

111. ‘फूलों की घाटी’ की खोज ______ द्वारा की गयी ?
(a) फ्रैंक स्माइथ
(b) ऐरिक शिप्टन
(c) एर्विन श्नाइडर
(d) जोनाथन डंकन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

112. कुमाऊँ परिषद के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) मोहन जोशी
(b) जयदत्त जोशी
(c) तारादत्त गैरोला
(d) बद्रीदत्त जोशी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

113. उत्तराखण्ड के किन दो नेताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन (1919) में प्रतिभाग किया था ?
(a) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा एवं मुकन्दी लाल
(b) बद्रीदत्त पाण्डे एवं चिरंजी लाल
(c) भक्त दर्शन एवं हरगोविन्द पंत
(d) गोविन्द बल्लभ पंत एवं मोहन जोशी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

114. विख्यात भाषा-विज्ञानी क्लाउस पीटर जौलर ने निम्नांकित में से किस भाषा पर शोध कार्य किया है ?
(a) जौनसारी
(b) रवाई
(c) बंगाणी
(d) जोहारी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

115. निम्नलिखित में से किस अरबी विद्वान ने भारतीय क्षत्रियों को “सबुकफूरिया” और “कतरिया” वर्गों में विभाजित किया ?
(a) अलबिरुनी
(b) इब्नखुर्दाब
(c) अलमसूदी
(d) अलइदरिसी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

116. संगम काल में सूती कपड़ों का सबसे बड़ा केन्द्र कौन सा था ?
(a) उरैयूर
(b) पुहार
(c) मुशिरी
(d) शालियर

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

117. शीलवर्मन की अश्वमेध यज्ञ वेदिका किस स्थान से प्राप्त हुई ?
(a) लाखामण्डल
(b) बाड़वाला
(c) पुरोला
(d) कोटद्वार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

118. निम्नलिखित में से किसने ‘रामायण’ का बंगला भाषा में अनुवाद किया ?
(a) कृत्तिवास
(b) मालाधर बसु
(c) शंकरदेव
(d) हेमसरस्वती

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

119. निम्नलिखित किस चोल शासक ने सबसे पहले भूमि की पैमाइश करवायी ?
(a) राजेन्द्र प्रथम
(b) राजराज प्रथम
(c) परान्तक
(d) सुन्दर चोल

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

120. अखिल भारतीय राज्य जन कॉन्फ्रेंस का गठन कब हुआ थी ?
(a) 1926
(b) 1928
(c) 1927
(d) 1929

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.