UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

121. किसने गोली मारकर कर्नल विलियम कर्जन वायली की हत्या की ?
(a) खुदीराम बोस
(b) चापेकर बन्धु
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) मदनलाल ढींगरा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

122. 1918 में अहमदाबाद टेक्सटाइल मजदूर संघ की स्थापना की
(a) सरदार पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) वी.डी. सावरकर
(d) लाला लाजपत राय

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

123. प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहाँ हुआ ?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) सूरत
(d) अहमदाबाद

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

124. निम्नलिखित युग्म में कौन सा गलत है ?
(a) जलियाँवाला बाग नरसंहार – 1919
(b) खिलाफत व असहयोग आन्दोलन – 1921
(c) लखनऊ समझौता – 1916
(d) होमरुल लीग का गठन – 1917

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

125. तेभागा आंदोलन संबंधित था
(a) जनजाति
(b) मजदूर
(c) किसान
(d) छुआछूत

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

126. कांग्रेस ने अहिंसात्मक असहयोग आन्दोलन की नीति का अनुमोदन ______ अधिवेशन में किया था ।
(a) पूना
(b) कलकत्ता
(c) नागपुर
(d) बम्बई

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

127. कब और कहाँ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ?
(a) बॉम्बे 1933
(b) बॉम्बे 1934
(c) कलकत्ता 1933
(d) कलकत्ता 1934

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

128. अपने प्रधानमंत्रित्व की लम्बी अवधि में। नेहरू ने सदैव कौन सा विभाग अपने पास रखा ?
(a) विदेश सम्बन्ध
(b) वित्त
(c) गृह
(d) प्रतिरक्षा

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

129. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन वापस लेने के निर्णय का आलोचक नहीं था ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) एन.सी. केलकर
(c) जमनालाल बजाज
(d) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

130. बारीसाल सम्मेलन में किसने कहा था, “पिछले 50 से 100 सालों के दौरान हम जो हासिल नहीं कर सके वो हमने 6 महीनों में हासिल कर लिया” ?
(a) अब्दुल गनी
(b) एस. अब्दुल रसूल
(c) एस. मोहम्मद शफी
(d) अब्दुल कलीम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.