121. किसने गोली मारकर कर्नल विलियम कर्जन वायली की हत्या की ?
(a) खुदीराम बोस
(b) चापेकर बन्धु
(c) प्रफुल्ल चाकी
(d) मदनलाल ढींगरा
Show Answer
Hide Answer
122. 1918 में अहमदाबाद टेक्सटाइल मजदूर संघ की स्थापना की
(a) सरदार पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) वी.डी. सावरकर
(d) लाला लाजपत राय
Show Answer
Hide Answer
123. प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहाँ हुआ ?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) सूरत
(d) अहमदाबाद
Show Answer
Hide Answer
124. निम्नलिखित युग्म में कौन सा गलत है ?
(a) जलियाँवाला बाग नरसंहार – 1919
(b) खिलाफत व असहयोग आन्दोलन – 1921
(c) लखनऊ समझौता – 1916
(d) होमरुल लीग का गठन – 1917
Show Answer
Hide Answer
125. तेभागा आंदोलन संबंधित था
(a) जनजाति
(b) मजदूर
(c) किसान
(d) छुआछूत
Show Answer
Hide Answer
126. कांग्रेस ने अहिंसात्मक असहयोग आन्दोलन की नीति का अनुमोदन ______ अधिवेशन में किया था ।
(a) पूना
(b) कलकत्ता
(c) नागपुर
(d) बम्बई
Show Answer
Hide Answer
127. कब और कहाँ कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ?
(a) बॉम्बे 1933
(b) बॉम्बे 1934
(c) कलकत्ता 1933
(d) कलकत्ता 1934
Show Answer
Hide Answer
128. अपने प्रधानमंत्रित्व की लम्बी अवधि में। नेहरू ने सदैव कौन सा विभाग अपने पास रखा ?
(a) विदेश सम्बन्ध
(b) वित्त
(c) गृह
(d) प्रतिरक्षा
Show Answer
Hide Answer
129. निम्नलिखित में से कौन महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन वापस लेने के निर्णय का आलोचक नहीं था ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) एन.सी. केलकर
(c) जमनालाल बजाज
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Show Answer
Hide Answer
130. बारीसाल सम्मेलन में किसने कहा था, “पिछले 50 से 100 सालों के दौरान हम जो हासिल नहीं कर सके वो हमने 6 महीनों में हासिल कर लिया” ?
(a) अब्दुल गनी
(b) एस. अब्दुल रसूल
(c) एस. मोहम्मद शफी
(d) अब्दुल कलीम
Show Answer
Hide Answer