131. भारत में ‘स्वर्ण क्रान्ति’ निम्नलिखित में से किस उत्पाद से संबंधित है ?
(a) खाद्यान्न
(b) शहद व फल-शाक / बागबानी
(c) तिलहन
(d) केसर
Show Answer
Hide Answer
132. उत्तराखण्ड के किस स्वतंत्रता सेनानी ने महात्मा गांधी के निर्देश पर देघाट में ‘उद्योग मंदिर आश्रम’ की स्थापना की थी ?
(a) जयानंद भारती
(b) बद्रीदत्त पाण्डे
(c) ज्योतिराम काण्डपाल
(d) शांतिलाल त्रिवेदी
Show Answer
Hide Answer
133. कौटिल्य के अनुसार ‘कंटकशोधन’ था
(a) दीवानी न्यायालय
(b) फौजदारी न्यायालय
(c) राजस्व न्यायालय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
134. अलाउद्दीन खिलजी के बाजार सराय-ए-अदल में कितने मूल्य तक की वस्तु लायी जाती थी ?
(a) 1 टंका से 10,000 टंका
(b) 1 टंका से 5,000 टंका
(c) 10 टंका से 1,00,000 टंका
(d) 10 टंका से 50,000 टंका
Show Answer
Hide Answer
135. किस वर्ष को संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा ‘अन्तर्राष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष’ घोषित किया था ?
(a) 2020
(b) 2021
(c) 2023
(d) 2022
Show Answer
Hide Answer
136. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति अंडमान व निकोबार द्वीप समूह की मूल निवासी नहीं है ?
(a) रेंगमा
(b) हॉलचू
(c) ओंगे
(d) शोम्पेन
Show Answer
Hide Answer
137. ‘मृगवनी राष्ट्रीय उद्यान’ भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) मिजोरम
(b) केरल
(c) तेलंगाना
(d) मेघालय
Show Answer
Hide Answer
138. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से भारत के किस केन्द्रशासित प्रदेश में लिंग अनुपात न्यूनतम था ?
(a) चंडीगढ़
(b) अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह
(c) पुदुचेरी
(d) लक्षद्वीप
Show Answer
Hide Answer
139. भारत की 2011 जनगणना के अनुसार, राज्यों की जनसंख्या घनत्व के सन्दर्भ में कौन सा अवरोही क्रम सही है ?
(a) उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल
(b) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल
(c) पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश
(d) उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार
Show Answer
Hide Answer
140. निम्नलिखित में से कौन सी फसल खरीफ काल का उदाहरण है ?
(a) चना
(b) मटर
(c) कपास
(d) गेहूं
Show Answer
Hide Answer