141. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(तेल शोधनशाला) – (अवस्थिति)
(a) कोयली – गुजरात
(b) बीना – असम
(c) बरौनी – बिहार
(d) हल्दिया – पश्चिम बंगाल
Show Answer
Hide Answer
142. भारत में ‘फसल विविधीकरण’ सूचकांक में गिरावट निम्नलिखित में से किस स्थिति की ओर मुख्यतः इशारा करती है ?
(a) गिरती उत्पादकता
(b) गिरती
(c) एकल कृषि
(d) सरकार की उदासीनता
Show Answer
Hide Answer
143. सर क्रीक रेखा विवाद निम्नलिखित में से किन दो देशों के मध्य है
(a) भारत – चीन
(b) भारत – पाकिस्तान
(c) भारत – अफ़गानिस्तान
(d) चीन – वियतनाम
Show Answer
Hide Answer
144. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(झील) – (अवस्थिति)
(a) चाण्डुबी – असम
(b) खुर्पाताल – उत्तराखण्ड
(c) सस्थमकोट्टा – केरल
(d) सेला – मेघालय
Show Answer
Hide Answer
145. निम्नलिखित में से कौन सी सिन्धु नदी की सहायक जो ‘पीर पंजाल’ से उदृग्मित होती है ?
(a) सतलुज
(b) रावी
(c) झेलम
(d) चेनाब
Show Answer
Hide Answer
146. ‘नामचिक- नामफुक’ कोयला क्षेत्र निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है ?
(a) मेघालय
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
Show Answer
Hide Answer
147. ‘सिगार शिखर’ निम्नलिखित में से किस पठार में स्थित है ?
(a) मेवाड़ पठार
(b) मालवा पठार
(c) बुन्देलखण्ड पठार
(d) कोलार पठार
Show Answer
Hide Answer
148. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की तटरेखा सर्वाधिक लंबी है ?
(a) आन्ध्रप्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
Show Answer
Hide Answer
149. निम्नलिखित में से कौन सी नदी ‘यमुना नदी’ के बायें किनारे की सहायक नदी है ?
(a) हिण्डन
(b) सिन्द
(c) बेतवा
(d) चम्बल
Show Answer
Hide Answer
150. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है ?
(a) पनेरू
(b) कार्डेमम
(c) अनामुडी
(d) डोडा बेटा
Show Answer
Hide Answer