UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

151. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड की सबसे न्यूनतम एवं अधिकतम शिशु लिंगानुपात (0-6) वाली तहसीले क्रमशः कौन सी है ? सही सुमेल का चयन करें ।
(a) देहरादून – चकराता
(b) पिथौरागढ़ – त्यूनी
(c) डीडीहाट – चकराता
(d) पिथौरागढ़ – चकराता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

152. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा – सर्वोदय मण्डल
(b) चंडीप्रसाद भट्ट – दशोली ग्राम स्वराज संघ
(c) साइमंड कम्पनी – वन संरक्षण
(d) चिपको आंदोलन – रेणी गाँव

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

153. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान का भौगोलिक क्षेत्र सबसे न्यूनतम है ?
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(b) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(c) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

154. निम्नलिखित आपदाओं को घटित होने की तिथि से सुमेलित करें :
1. केदारनाथ बाढ़ – I. 20 अक्टूबर, 1991
2. उत्तरकाशी भूकम्प – II. 07 फरवरी, 20210
3. ऋषिगंगा घाटी बाढ़ – III. 29 मार्च, 1999
4. चमोली भूकम्प – IV. 13 जून, 2013
      1, 2, 3, 4
(a) IV, I, III, II
(b) IV, I, II, III
(c) IV, II, I, III
(d) III, II, I, IV

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

155. उत्तराखण्ड की निम्न में से किस नदी का उद्गम हिमनद से नहीं होता है ?
(a) अलकनन्दा
(b) गोमती
(c) पिंडर
(d) धोली गंगा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

156. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद कौन है ?
(a) मिलम
(b) पिण्डर
(c) सतोपन्थ
(d) गंगोत्री

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

157. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ी श्रृंखला पूर्वी घाट को पश्चिमी घाट से जोड़ती है ?
(a) पलानी
(b) अन्नामलाई
(c) कार्डमम
(d) नीलगिरि

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

158. भारत की खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(a) गोविन्द सागर
(b) लोनार
(c) चिल्का
(d) पुलिकट

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

159. निम्नलिखित में से कौन सा हिमनद ‘हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में स्थित नहीं है ?
(a) रूपल
(b) रिमो
(c) मेलास्पिना
(d) कफ़नी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

160. उत्तराखण्ड में केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) रुड़की
(c) मुक्तेश्वर
(d) अल्मोड़ा

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.