151. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड की सबसे न्यूनतम एवं अधिकतम शिशु लिंगानुपात (0-6) वाली तहसीले क्रमशः कौन सी है ? सही सुमेल का चयन करें ।
(a) देहरादून – चकराता
(b) पिथौरागढ़ – त्यूनी
(c) डीडीहाट – चकराता
(d) पिथौरागढ़ – चकराता
Show Answer
Hide Answer
152. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा – सर्वोदय मण्डल
(b) चंडीप्रसाद भट्ट – दशोली ग्राम स्वराज संघ
(c) साइमंड कम्पनी – वन संरक्षण
(d) चिपको आंदोलन – रेणी गाँव
Show Answer
Hide Answer
153. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान का भौगोलिक क्षेत्र सबसे न्यूनतम है ?
(a) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(b) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(c) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(d) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer
Hide Answer
154. निम्नलिखित आपदाओं को घटित होने की तिथि से सुमेलित करें :
1. केदारनाथ बाढ़ – I. 20 अक्टूबर, 1991
2. उत्तरकाशी भूकम्प – II. 07 फरवरी, 20210
3. ऋषिगंगा घाटी बाढ़ – III. 29 मार्च, 1999
4. चमोली भूकम्प – IV. 13 जून, 2013
1, 2, 3, 4
(a) IV, I, III, II
(b) IV, I, II, III
(c) IV, II, I, III
(d) III, II, I, IV
Show Answer
Hide Answer
155. उत्तराखण्ड की निम्न में से किस नदी का उद्गम हिमनद से नहीं होता है ?
(a) अलकनन्दा
(b) गोमती
(c) पिंडर
(d) धोली गंगा
Show Answer
Hide Answer
156. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद कौन है ?
(a) मिलम
(b) पिण्डर
(c) सतोपन्थ
(d) गंगोत्री
Show Answer
Hide Answer
157. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ी श्रृंखला पूर्वी घाट को पश्चिमी घाट से जोड़ती है ?
(a) पलानी
(b) अन्नामलाई
(c) कार्डमम
(d) नीलगिरि
Show Answer
Hide Answer
158. भारत की खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
(a) गोविन्द सागर
(b) लोनार
(c) चिल्का
(d) पुलिकट
Show Answer
Hide Answer
159. निम्नलिखित में से कौन सा हिमनद ‘हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में स्थित नहीं है ?
(a) रूपल
(b) रिमो
(c) मेलास्पिना
(d) कफ़नी
Show Answer
Hide Answer
160. उत्तराखण्ड में केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान का क्षेत्रीय केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) रुड़की
(c) मुक्तेश्वर
(d) अल्मोड़ा
Show Answer
Hide Answer