161. निम्नलिखित में से कौन भारत की जैव-विविधता ‘हॉट स्पॉट’ की सूची में सम्मिलित नहीं है ?
(a) सुन्दरबन डेल्टा क्षेत्र
(b) पश्चिमी घाट प्रदेश
(c) उत्तर-पूर्वी प्रदेश
(d) हिमालय प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
162. निम्नलिखित में से कौन एक क्योटो प्रोटोकॉल की पहली प्रतिबद्धता अवधि के लक्ष्यों के हिस्से के रूप में छह ग्रीन हाउस गैसों में से एक है ?
(a) फ़ॉस्ज़ीन
(b) क्लोरीन
(c) परफ्लोरो कार्बन्स
(d) कार्बन मोनो ऑक्साइड
Show Answer
Hide Answer
163. ‘चेरनोबिल आपदा’ निम्नलिखित में से किस कारण से संबंधित थी ?
(a) भूकम्प
(b) रेडियोधर्मी विकिरण
(c) अम्लीय वर्षा
(d) बाढ़
Show Answer
Hide Answer
164. निम्नलिखित में से कौन से चक्रवातीय तूफ़ान ने गुजरात तट को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया ?
(a) फैलिन
(b) लैला
(c) नीलोफर
(d) हुडहुड
Show Answer
Hide Answer
165. निम्नलिखित में से किस गैस का ‘वैश्विक उष्मण’ (ग्लोबल वार्मिंग) में सर्वाधिक योगदान है ?
(a) मिथेन
(b) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(c) सल्फर हैक्साफ्लोराइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer
Hide Answer
166. निम्नलिखित में से कौन सा स्रोत ‘गंगा नदी’ का सर्वाधिक प्रदूषक है ?
(a) औद्योगिक अपशिष्ट
(b) अनुपचारित घरेलू सीवेज
(c) जलविद्युत परियोजनायें
(d) अधजले मानव शव
Show Answer
Hide Answer
167. निम्नलिखित में से कौन सा अन्तर्राष्ट्रीय समझौता ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थ से जुड़ा है ?
(a) पेरिस समझौता
(b) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(c) क्योटो प्रोटोकॉल
(d) दिल्ली घोषणा
Show Answer
Hide Answer
168. निम्नलिखित में से कौन सी आपदा भारत में आम नहीं है ?
(a) भूकम्प
(b) भूस्खलन
(c) ज्वालामुखी उद्गार
(d) बाढ़
Show Answer
Hide Answer
169. निम्नलिखित में से कौन सा भूकम्प भारत जलाशय प्रेरित आपदा कहा जाता है ?
(a) कोयना भूकम्प, 1967
(b) भुज भूकम्प, 2001
(c) सिक्किम भूकम्प, 2011
(d) असम भूकम्प, 1930
Show Answer
Hide Answer
170. वर्ष 1998 में निम्नलिखित में से किस जिले में ‘मालपा भूस्खलन आपदा घटित हुई थी ?
(a) कांगड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) अल्मोड़ा
(d) कामरूप
Show Answer
Hide Answer