UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

171. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था?
(a) सैयद मोहम्मद सादुल्ला
(b) अलादि कृष्णास्वामी अय्यर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) बी.एल. मित्तर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

172. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद यह उपबंधित करता है कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा ?
(a) अनु. 61
(b) अनु. 62
(c) अनु. 63
(d) अनु. 64

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

173. मुख्य सीमा भ्रंश रेखा अलग करती है।
(a) लघु हिमालय को शिवालिक से
(b) लघु हिमालय को भाबर से
(c) महान हिमालय को लघु हिमालय से
(d) ट्रांस हिमालय को महान हिमालय से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

174. निम्नलिखित में से किस नगर में वार्षिक वर्षा की मात्रा सर्वाधिक है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पौड़ी
(c) नैनीताल
(d) बागेश्वर

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

175. उत्तराखण्ड के किस जनपद में वन पंचायतों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है ?
(a) चमोली
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी
(d) नैनीताल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

176. पंचायत सदस्यों की न्यूनतम आयु क्या होती है ?
(a) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 20 वर्ष

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

177. स्वतंत्र भारत का प्रथम संघीय बजट किसने प्रस्तुत किया था ?
(a) लियाकत अली खान
(c) आर. के. शन्मुखम चेट्टी
(b) सी. डी. देशमुख
(d) टी.टी. कृष्णामचारी

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

178. कौन सा वर्ष भारत में केन्द्र-राज्य सहयोग एवं केन्द्र-राज्य संघर्ष की विभाजक रेखा माना जाता है ?
(b) 1969
(c) 1977
(d) 1989
(a) 1967

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

179. निम्नलिखित में से किस विषय पर राज्यसभा को लोकसभा से अधिक शक्तियाँ प्राप्त हैं ?
(a) किसी राज्य की सीमा में परिवर्तन
(b) नई अखिल भारतीय सेवा का सृजन
(c) किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन
(d) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन का अनुमोदन

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

180. निम्नलिखित में से नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) अमिताभ कांत
(b) अरविंद पंगारिया
(c) मनमोहन सिंह
(d) नरेन्द्र मोदी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.