11. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में सुधार करने के लिए ‘नरसिम्हन कमेटी’ की स्थापना की गई ?
(a) औद्योगिक क्षेत्र में सुधार
(b) बैंकिंग क्षेत्र में सुधार
(c) कृषि क्षेत्र में सुधार
(d) कराधान में सुधार
Show Answer
Hide Answer
12. ‘NSE IFSC-SGX कनेक्ट’ निम्नलिखित में से किन देशों के बीच पूँजी बाज़ार के क्षेत्र में सीमा पार के सहयोग से संबंधित है ?
(a) भारत और जापान
(b) भारत और दक्षिण कोरिया
(c) भारत और सिंगापुर
(d) भारत और चीन
Show Answer
Hide Answer
13. ‘जब योजना आयोग की स्थापना की गई तो निम्नलिखित में से कौन सा योजना आयोग का उद्देश्य नहीं था ?
(a) पूर्ण रोज़गार की प्राप्ति
(b) आय और धन की असमानताओं को कम करना
(c) उत्पादन को अधिकतम तक बढ़ाना
(d) केन्द्र और राज्य के बीच वित्तीय संबंध स्थापित करना
Show Answer
Hide Answer
14. प्रदेश के दुर्गम स्थलों में वनीकरण करने तथा भूतपूर्व सैनिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौन सी योजना उत्तराखण्ड में शुरू की गई थी ?
(a) हमारा पेड़ हमारा धन योजना
(b) हमारा स्कूल हमारा वृक्ष
(c) भू-क्षरण की रोकथाम
(d) इको टॉस्क फोर्स द्वारा वनीकरण कार्य
Show Answer
Hide Answer
15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘हर खेत को पानी’ योजना के लिए सही नहीं है ?
(a) स्वयं स्तर पर सिंचाई में निवेश के अभिसरण प्राप्त करना ।
(b) सिंचन क्षमता का विकास करने हेतु लघु सिंचाई के माध्यम से नये भूमिगत एवं सतही जल स्रोतों का विकास करना ।
(c) जल स्रोतों का नवीनीकरण, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार करना, परम्परागत जल स्रोतों का विकास करना ।
(d) प्रक्षेत्र में जल वितरण प्रणाली का विकास करना ।
Show Answer
Hide Answer
16. उत्तराखण्ड राज्य के पहले एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर की स्थापना कहाँ की जी रही है ?
(a) खैरासँण
(c) बाड़ाहोती
(b) गवाणी
(d) नौथा गाँव
Show Answer
Hide Answer
17. निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) बगडनदी – नाले के निक्षेपण से बना स्थान
(b) उखड – असिंचित क्षेत्र
(c) सेरा – ऐसा खेत जहाँ धूप नहीं पहुँचती
(d) राजघाटी/राजाबाटो – आम रास्ता
Show Answer
Hide Answer
18. मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना में कितनी क्षमता वाले सोलर पावर प्लाण्ट की स्थापना उत्तराखण्ड में की जा सकती है ?
(a) 25 किलोवाट
(b) 50 किलोबाट
(c) 100 किलोवाट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(a) उत्तराखण्ड में जैविक उत्पाद परिषद की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी।
(b) उत्तराखण्ड जैविक अभिप्रमाणन अभिकरण वर्ष 2015 में स्थापित हुआ ।
(c) मझखाली (रानीखेत) के उत्कृष्टता केन्द्र को जैविक प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के रूप में उच्चीकृत कर दिया गया है ।
(d) जैव-विविधता संरक्षण के उद्देश्य से देहरादून स्थित यूनेस्को वन्यजीव संस्थान में विश्व का प्रथम विश्व प्राकृतिक धरोहर केन्द्र स्थापित किया गया है।
Show Answer
Hide Answer
20. मिलेट वर्ष के अंतर्गत मई 2023 से अगस्त 2023 तक, उत्तराखण्ड राज्य के निम्नलिखित किस जिले में प्रति राशन कार्ड एक कि.ग्रा. मंडुवा (रागी) निःशुल्क वितरित किया गया ?
(a) नैनीताल
(b) उधमसिंह नगर
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer