UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

191. भारत का पहला कार्बन न्यूट्रल गाँव है
(a) पल्ली गाँव, जम्मू और कश्मीर
(b) पल्ली गाँव, हरियाणा
(c) पल्ली गाँव, तमिलनाडु
(d) पल्ली गाँव, कर्नाटक

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

192. भारत में तीन वार्षिक योजनाओं का काल रहा है।
(a) 1965-66, 1966-67, 1967-68
(b) 1966-67, 1967-68, 1968-69
(c) 1967-68, 1968-69, 1969-70
(d) 1964-65, 1965-66, 1966-67

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

193. निम्नलिखित में से कौन सा आर.बी.आई. की मौद्रिक नीति का एक साधन नहीं है ?
(a) सी. आर. आर
(b) एस.एल.आर
(c) एस. डी. आर
(d) खुले बाज़ार की प्रतिभूतियों (प्रचालन)

Show Answer

Answer – c

Hide Answer

194. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास सूचकांक को मापने का सूचक नहीं है ?
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) ज्ञान
(c) प्रति व्यक्ति जी. एन. आई
(d) गरीबी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

195. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है।
(a) 07 अगस्त
(b) 08 अगस्त
(c) 09 अगस्त
(d) 10 अगस्त

Show Answer

Answer – a

Hide Answer

196. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के प्रारम्भ के समय इसके तीन अवयवों/घटकों में से एक नहीं था ?
(a) एन.एफ.एस.एम. – चावल
(b) एन.एफ.एस.एम. – गेहूँ
(c) एन.एफ.एस.एम. – दालें
(d) एन.एफ.एस.एम. – बाजरा

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

197. निम्नलिखित में से किस राज्य ने कृषि में सफलतापूर्वक AI समाधान तैनात किया है ?
(a) सिक्किम
(b) तेलंगाना
(c) उत्तराखण्ड
(d) हरियाणा

Show Answer

Answer – b

Hide Answer

198. भारत में धन विधेयक के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है।
(b) राज्यसभा धन विधेयक पर अनुशंसा दे सकती है।
(c) अनु. 110 में संविधान द्वारा धन विधेयक को व्यापक रूप से परिभाषित किया गया है।
(d) धन विधेयक पर संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान किया गया है।

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

199. निम्नलिखित में से किस पद के वेतन / पारिश्रमिक का निर्धारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है ?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) भारत के महान्यायवादी
(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(d) मुख निर्वाचन आयुक्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

200. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
1. लोक लेखा समिति : 22 सदस्य
2. प्राक्कलन समिति : 30 सदस्य
3. लोक उपक्रम समिति : 15 सदस्य
4. लाभ के पद संबंधी समिति : 22 सदस्य
(a) 1 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) कवल 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.