UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

51. ई-नैम क्या है ?
(a) इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय एरोनॉटिक्स प्रबंधन
(b) कृषि उत्पादों के लिए एकीकृत राष्ट्रीय बाजार
(c) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान
(d) जल संसाधनों का प्रबंधन एवं संचालन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का डिजीटल डाटाबेस “ई- श्रम पोर्टल” किससे सम्बंधित है ?
(a) कृषक
(b) प्राथमिक विद्यालय शिक्षक
(c) खदान श्रमिक
(d) असंगठित श्रमिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

53. पेरिस ओलम्पिक, 2024 की किस स्पर्धा में मनु भाकर तथा सरबजोत सिंह ने रजत पदक जीता ?
(a) तीरंदाजी
(b) कुश्ती
(c) एयर पिस्टल
(d) टेबिल टेनिस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. भारत ने हाल ही में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए किस देश के साथ भागीदारी की है ?
(a) नेपाल
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) फ्रांस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. मिशेल बार्नियर ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार सम्भाला है ?
(a) जर्मनी
(b) पुर्तगाल
(c) इटली
(d) फ्रांस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. हाल ही में थाइलैण्ड में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में किसको निर्वाचित किया गया है ?
(a) पैटोंगटार्न शिनावात्रा
(b) क्लॉडीआ शैनबाम पार्दो
(c) फुन्थम वेचयाचल
(d) मोहामत इदरीस देवी इतनो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. दूरदर्शन किसान चैनल द्वारा 50 विभिन्न भाषाओं में कृषि शोध की सूचना को प्रदान करने के लिए कौन से दो ए.आई. एंकर को लांच किया गया है ?
(i) ए.आई. कृष
(ii) ए.आई. भूमि
(iii) ए.आई. किसान
(iv) ए.आई. साना
(a) (ii) एवं (iv)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (iii) एवं (iv)
(d) (i) एवं (iv)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. 22 अगस्त, 2024 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(a) प्रो. भीम सिंह
(b) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
(c) प्रो. रोहित श्रीवास्तव
(d) उर्बशी सिन्हा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. किसने ग्रहों की गति का पहला गणितीय मॉडल बनाया था ?
(a) डॉप्लर
(b) न्यूटन
(c) केप्लर
(d) चार्ल्स बैबेज

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. जेनेटिक इंजीनियरिंग में विशिष्ट अनुक्रमों पर डी. एन. ए. को काटने के लिए आमतौर पर किस एंजाइम का उपयोग किया जाता है ?
(a) रिस्ट्रिक्शन् एंजाइम
(b) डीएनए लगेज
(c) आरएनए पोलीमरेज
(d) हेलिकेज

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.