51. ई-नैम क्या है ?
(a) इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय एरोनॉटिक्स प्रबंधन
(b) कृषि उत्पादों के लिए एकीकृत राष्ट्रीय बाजार
(c) नवीकरणीय ऊर्जा समाधान
(d) जल संसाधनों का प्रबंधन एवं संचालन
Show Answer
Hide Answer
52. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का डिजीटल डाटाबेस “ई- श्रम पोर्टल” किससे सम्बंधित है ?
(a) कृषक
(b) प्राथमिक विद्यालय शिक्षक
(c) खदान श्रमिक
(d) असंगठित श्रमिक
Show Answer
Hide Answer
53. पेरिस ओलम्पिक, 2024 की किस स्पर्धा में मनु भाकर तथा सरबजोत सिंह ने रजत पदक जीता ?
(a) तीरंदाजी
(b) कुश्ती
(c) एयर पिस्टल
(d) टेबिल टेनिस
Show Answer
Hide Answer
54. भारत ने हाल ही में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए किस देश के साथ भागीदारी की है ?
(a) नेपाल
(b) मलेशिया
(c) सिंगापुर
(d) फ्रांस
Show Answer
Hide Answer
55. मिशेल बार्नियर ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार सम्भाला है ?
(a) जर्मनी
(b) पुर्तगाल
(c) इटली
(d) फ्रांस
Show Answer
Hide Answer
56. हाल ही में थाइलैण्ड में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में किसको निर्वाचित किया गया है ?
(a) पैटोंगटार्न शिनावात्रा
(b) क्लॉडीआ शैनबाम पार्दो
(c) फुन्थम वेचयाचल
(d) मोहामत इदरीस देवी इतनो
Show Answer
Hide Answer
57. दूरदर्शन किसान चैनल द्वारा 50 विभिन्न भाषाओं में कृषि शोध की सूचना को प्रदान करने के लिए कौन से दो ए.आई. एंकर को लांच किया गया है ?
(i) ए.आई. कृष
(ii) ए.आई. भूमि
(iii) ए.आई. किसान
(iv) ए.आई. साना
(a) (ii) एवं (iv)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (iii) एवं (iv)
(d) (i) एवं (iv)
Show Answer
Hide Answer
58. 22 अगस्त, 2024 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(a) प्रो. भीम सिंह
(b) प्रो. गोविंदराजन पद्मनाभन
(c) प्रो. रोहित श्रीवास्तव
(d) उर्बशी सिन्हा
Show Answer
Hide Answer
59. किसने ग्रहों की गति का पहला गणितीय मॉडल बनाया था ?
(a) डॉप्लर
(b) न्यूटन
(c) केप्लर
(d) चार्ल्स बैबेज
Show Answer
Hide Answer
60. जेनेटिक इंजीनियरिंग में विशिष्ट अनुक्रमों पर डी. एन. ए. को काटने के लिए आमतौर पर किस एंजाइम का उपयोग किया जाता है ?
(a) रिस्ट्रिक्शन् एंजाइम
(b) डीएनए लगेज
(c) आरएनए पोलीमरेज
(d) हेलिकेज
Show Answer
Hide Answer