UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

UKPSC RO/ARO Mains GS Exam 26 October 2024 (Answer Key)

61. गुरुत्वीय तरंगों की भविष्यवाणी सर्वप्रथम किसने की थी ?
(a) लेन्ज
(b) मैक्सवेल
(c) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(d) प्लांक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. ‘कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस’ इससे भी जाना जाता है
(a) सुपर मशरूम
(b) सुपर फूड
(c) सुपर प्रोटीन
(d) सुपर वसा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. एक परमाणु द्रव्यमान इकाई (1 amu) को पूर्ण रूप ऊर्जा में परिवर्तित करने पर कितनी ऊर्जा मुक्त होती है ?
(a) 918 MeV
(b) 746 MeV
(c) 931 MeV
(d) 954 MeV

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. मांसपेशियों का अध्ययन कहलाता है
(a) एंथोलॉजी
(b) साइटोलॉजी
(c) ऑस्टियोलॉजी
(d) मायोलॉजी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. बैक्टीरिया का विकास मापा जाता है।
(a) हेमासाइटोमीटर से
(b) स्पेक्ट्रोमीटर से
(c) स्पेक्ट्रोफोटोमीटर से
(d) फोटोमीटर से

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. जब प्रकाश एक अणु द्वारा प्रकीर्णित होता है और प्रकीर्णित प्रकाश की आवृत्ति परिवर्तित होती है, तो इस घटना को कहा जाता है
(a) रमन प्रभाव
(b) प्रकीर्णन
(c) जीमन प्रभाव
(d) टिंडल प्रभाव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. कौन सा उपग्रह भारत और भूटान के बीच एक सहयोगात्मक उद्देश्य के लिये हैं ?
(a) INS-1A
(b) INS-2B
(c) INS-2C
(d) INS-2D

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. रासायनिक परिवर्तन में सामान्यतः क्या प्रभावित होता है ?
(a) इलेक्ट्रॉन
(b) प्रोटॉन
(c) न्यूट्रॉन
(d) म्यूऑन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. सर्वप्रथम पेट्रोल इंजन किसने बनाया था ?
(a) न्यूटन
(b) ऑटो और लेंगेन
(c) कार्नो
(d) केल्विन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70. कौन सा जीवाश्म ईंधन सबसे बाद में समाप्त होगा ?
(a) प्राकृतिक गैस
(b) व्युत्पन्न गैस
(c) कोयला
(d) अशोधित तेल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.