उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सूचित किया जाता है कि लोक निर्माण विभाग में सहायक भू-वैज्ञानिक के 01 (अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित) पद पर चयन हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों से सहायक भू-वैज्ञानिक परीक्षा- 2017 के अन्तर्गत आँनलाईन आवेदन दिनांक 18 जुलाई 2017 से दिनांक 08 अगस्त, 2017 तक आयोग की वेबसाइट www.ukpse.gov.in पर आमंत्रित किये गये हैं। पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित विज्ञापन की शर्तानुसार उक्त परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं।
सहायक भू-वैज्ञानिक परीक्षा – 2017
विज्ञापन प्रकाशान की तिथि :- 18 जुलाई 2017 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि :- 08 अगस्त, 2017 (मंगलवार) (समय रात्रि 11: 59: 59)
e-challan का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अन्तिम तिथि :- 10 अगस्त, 2017 (समय रात्रि 04: 59: 59)
e-challan द्वारा परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :- 11 अगस्त 2017 (बैंक समयावधि में)
परीक्षा शुल्क NetBanking/Debit card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि :- 11 अगस्त, 2017 (शुक्रवार) (समय रात्रि 11:59:59)
ऑनलाईन आवेदन-पत्र की प्रति सहित अनिवार्य अर्हता से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियाँ जमा करने की अंतिम तिथि :- 21 अगस्त, 2017 के सायं 06:00 बजे तक
रिक्ति का विवरण निम्नवत है :-
क्र.सं. | विभाग | पदनाम | रिक्तियां | श्रेणी |
1 | लोक निर्माण विभाग | सहायक भू-वैज्ञानिक (Assistant geologist) |
01 | अनुसूचित जाति |
वेतनमान :-
रुपये 15,600-39,100, ग्रेड पे रुपये 5400/-
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता :-
विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वद्यालय से भू-विज्ञान, जिसमें व्यावहारिक भू-विज्ञान सम्मिलित है, में परास्नातक उपाधि (Post Graduate Degree) या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई उपाधि प्राप्त की हो।
आयु सीमा :-
आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2017 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई, 2017 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 42 वर्ष की नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा शुल्क :-
अनुसूचित जाति/ विकलांग (दिव्यांग)/ पूर्व सैनिक/ स्वतंत्रता संग्राम सेना आश्रित – 100 /- रूपये।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :-
- अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.uknse.gov.in पर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन हेतु ASSISTANT GEOLOGIST EXAM-2017 के सम्मुख “Click Here” पर Click करें।
- वेबसाइट पर प्रदर्शित होने वाले ऑनलाइन आवेदन पत्र को विज्ञापन की शर्तों के अनुसार सही-सही भरें एवं वेबसाइट पर दर्शित निर्देशों का पालन करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के पश्चात् प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक जाँच लें। भारी गयी प्रवटियों के एकदम सही होने की दशा में आवेदन पत्र के अन्त में continue पर CIick करे।
- वेबसाइट के निर्देशानुसार प्रविष्टियां भर लेने के उपरान्त अभ्यर्थी को उसका आवेदन पत्र समस्त विवरणों सहित दिखाई देगा, जिसमें अभ्यर्थी को अपनी स्कैन फोटोग्राफ (10 KB से कम न हो तथा 40 KB से अधिक न हो) एवं हस्ताक्षर JPG Format (10 KB से कम न हो तथा 20 KB से अधिक न हो) में अपलोड करने होंगे।
- अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र में घोषणा के पश्चात् अभ्यर्थी के हस्ताक्षर के स्थान पर अपने हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।
- आवेदन पत्र में प्रदर्शित विवरण में परिवर्तन हेतु अभ्यर्थी Update पर Click करें तथा प्रविष्टियों के सही होने की दशा में I Agree पर Click करें।
- आप का आवेदन पत्र आयोग में जमा हो गया है, का संदेश प्राप्त होने के पश्चात अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख ले। इस ऑनलाईन आवेदन की स्वहस्ताक्षरित एक प्रति समस्त प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ के साथ आयोग को प्रेषित करें।
- अभ्यर्थी ऑन-लाईन आवेदन पत्र भरने के 48 घण्टे अर्थात 02 दिन पश्चात ही अपना परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी www.ukpsc.gov.in पर जायें और “Submit the fee after 48 hours of filling the form” पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क e-challan द्वारा State Bank Of India (SBI) की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी Net Banking/Debit Card द्वारा भी परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। Net Banking/Debit Card के माध्यम से जमा किये गये परीक्षा शुल्क पर सेवा शुल्क एवं सेवा कर (जैसे भी लागू हो) बैंक द्वारा अलग से चार्ज किये जायेंगे। नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड से शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थी ASSISTANT GEOLOGIST ONLINE FEE PAYMENT पर क्लिक करें। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात आयोग की वेबसाइट अथवा State Bank Of India (SBI) की वेबसाइट से शुल्क जमा करने की रसीद प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा बैंक की वेबसाइट पर PAYMENT HISTORY के अंतर्गत परीक्षा शुल्क जमा हो जाने की सूचना भी प्राप्त कर सकते है।
- उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार से जमा किया गया शुल्क स्वीकार्य नहीं होगा तथा निर्धारित तिथि तक परीक्षा शुल्क जमा न करने पर ऑन-लाईन आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
ऑनलाईन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन की प्रिन्टआउट प्रति, परीक्षा शुल्क की रसीद के साथ अनिवार्य अर्हता से सम्बन्धित समस्त प्रमाण-पत्रों की स्वहस्ताक्षरित प्रतियाँ दिनाँक 21 अगस्त 2017 के सायं 06:00 बजे तक (कार्यालय दिवस सोमवार से शुक्रवार) डाक अथवा किसी अन्य माध्यम से आयोग कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। उक्तानुसार प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी लिफाफे के ऊपर सहायक भू-वैज्ञानिक परीक्षा- 2017 एवं परीक्षा अनुभाग-1 अवश्य अंकित करें। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् उक्त परीक्षा से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों के लिफाफे स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा ऑनलाईन आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा | इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का भली-भाँति अवलोकन अवश्य कर लें।
सहायक भू-वैज्ञानिक आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करने हेतु यहां – क्लिक करें।
सहायक भू-वैज्ञानिक के आधिकारिक विज्ञापन एवं पाठ्क्रम हेतु यहां – क्लिक करें।
सहायक भू-वैज्ञानिक के ऑनलाईन आवेदन हेतु यहां – क्लिक करें।
सम्पूर्ण जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है – www.ukpsc.gov.in
उपरोक्त जानकरी – विज्ञापन संख्या A-1/E-1/DR(AG)/2017-18 और 140/25/E-1/DR(A.G.)/2016-2017 पर आधारित है।
क्लिक करें Uttarakhand GK Notes पढ़ने के लिए |